जब भी डेली वियर आउटफिट खरीदने की बात आती है, तो महिलाएं ऐसे बाजार तलाशती हैं जहां उन्हें सस्ते में अच्छे और ट्रेंडी कपड़े मिल सकें। अगर आप भी ऐसा कुछ चाहती हैं , तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा और गाजियाबाद के कुछ ऐसे लोकल बाजारों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने ट्रेंडी कलेक्शन और नए डिजाइन वाले आउटफिट के लिए मशहूर हैं। यहां से आप सस्ते दामों में टी-शर्ट, टॉप, कुर्तियां, जींस, ड्रेसेस और एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। इन बाजारों से आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए सस्ते में डेली वियर आउटफिट अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित यह मार्केट, जिसे आमतौर पर "इंदिरा मार्केट" के नाम से जाना जाता है, सस्ते और अच्छे कैजुअल वियर और घर में पहनने वाले आउटफिट के लिए बेस्ट है।
यहां आपको टी-शर्ट्स, टॉप्स, जींस, प्लाजो, कुर्तियां और सूट जैसे कपड़े आसानी से 300 से 500 रुपये की रेंज में मिल सकते हैं। इसके अलावा, इस मार्केट में आपको कई कलर और डिजाइन वाली साड़ियां भी मिल जाएंगी। कपड़ों के साथ-साथ, आप यहां से हेयर एक्सेसरीज, मेकअप, ज्वेलरी और फुटवियर भी सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं।
कैसे पहुंचें: इस बाजार के पास नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन है। यहां से आप ऑटो या ई-रिक्शा की मदद से आसानी से बाजार तक पहुंच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इन 3 बाजार से खरीदें सस्ते और टिकाऊ Trolley Bags, जानें कहां मिलेगा बेस्ट कलेक्शन
यह एक नया बाजार है और अगर आप सस्ते दामों में स्टाइलिश कपड़े ढूंढ रही हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। यहां आपको कैजुअल टॉप्स, कुर्तियां, ड्रेसेस और वेस्टर्न वियर कई सारे ऑप्शन में मिल जाएंगे। इस मार्केट में कई अच्छी बुटीक और लोकल दुकानें हैं, जहां से आप लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न वाले आउटफिट खरीद सकती हैं या सिलवा सकती हैं।
कैसे पहुंचे- यह बाजार नोएडा एक्सप्रेसवे के पास है। यहां तक पहुंचने के लिए आप बस, ऑटो या अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप गाजियाबाद के नवयुग मार्केट भी जा सकती हैं। यह मार्केट कई सारी दुकानों का घर है, जहां आपको डेली वियर के साथ-साथ एथनिक वियर भी सस्ते दामों में मिल जाएंगे। यहां से आप कुर्तियां, सूट, साड़ियां और घर में पहनने के कपड़े भी किफायती दामों पर खरीद सकती हैं। कपड़ों के अलावा, आप इस मार्केट से घर का सामान आदि भी सस्ते में खरीद सकती हैं।
कैसे पहुंचें: इस मार्केट के पास का मेट्रो स्टेशन शहीद स्थल है। यहां से आप ऑटो-रिक्शा या ई-रिक्शा की मदद से मार्केट तक पहुंच सकती हैं।
सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए आप गाजियाबाद की फेमस गांधीनगर मार्केट भी जा सकती हैं। इस मार्केट में आपको न केवल डेली वियर के आउटफिट सस्ते दाम में मिलेंगे, बल्कि यहां से आप शादी या पार्टी में पहनने के लिए भी कपड़े खरीद सकती हैं। इसके साथ ही, यहां से आप ज्वेलरी झुमके, नोज पिन, चूड़ियां और फुटवियर भी सस्ते दामों पर पा सकती हैं।
कैसे पहुंचें: इस मार्केट के पास के मेट्रो स्टेशन मोहन नगर और शहीद स्थल है। यहां से आप ऑटो या ई-रिक्शा की मदद से पहुंच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Kanpur Market: यह है कानपुर की सबसे सस्ती साड़ी मार्केट, 200-500 रुपये तक में मिल जाएंगी प्यारी-प्यारी साड़ियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।