Bank Account For Minors: अब 10 साल के बच्चे भी चला सकते हैं अपना बैंक अकाउंट, क्या पैरेंट्स कर पाएंगे एक्सेस?

RBI ने हाल ही में बैंकिंग के नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों के बाद अब 10 साल की उम्र में भी बच्चा बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। लेकिन, क्या माता-पिता बच्चे का अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे और इससे जुड़े क्या नियम होंगे इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Bank Account for Children

कल्पान कीजिए, दस साल का एक बच्चा अपने स्कूल से टिफिन या स्नैक्स के पैसे बचाकर लाता है और शाम के समय मोबाइल ऐप में लॉग इन कर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करता है। जी हां, यह सुनने में अजीब लग सकता है क्योंकि, हमने अभी तक बच्चों को गुल्लक में पैसे जोड़ते देखा है। लेकिन, भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों के मुताबिक अब 10 साल और उससे ज्यादा के बच्चे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

10 साल के बच्चे खुद चला सकते हैं बैंक अकाउंट!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने हाल ही में बैंकिंग के नियमों में बदलाव किया है। RBI के नए नियमों के मुताबिक, अब 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चे खुद का सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल और ऑपरेट भी कर सकते है। हालांकि, इसके लिए उन्हें गार्जियन यानी अभिभावक की मदद लेनी होगी।

रिजर्व बैंक के इन नियमों के बाद से बच्चे कम उम्र से ही सिर्फ सेविंग्स करना नहीं, बल्कि फाइनेंशियली स्मार्ट भी बन पाएंगे। इन नियमों में एक ध्यान देने की बात है कि बच्चे के नाम पर अकाउंट तो खुलवा सकता है। लेकिन, बच्चा कितने पैसों को लेन-देन कर सकता है या कितना पैसा अकाउंट में रख सकता है इसका फैसला बैंक ही तय करेगा।

क्या ATM कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की मिलेगी सुविधा?

bank rules

RBI के मुताबिक, बैंक ही तय करेगा कि बच्चों के अकाउंट के लिए क्या सुविधाएं देनी हैं। जी हां, ATM कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और चेकबुक आदि बैंकिंग सुविधाएं कब, कितनी और कैसे देनी हैं यह पूरी तरह से बैंक की नीतियों पर निर्भर करेगा।

इसे भी पढ़ें: बैंक खाते में नॉमिनी नहीं,तो खाताधारक की मृत्यु के बाद किसे मिलेगा पैसा? उदाहरण से समझें नियम

बैंक अकाउंट खोलने और ऑपरेट करने के लिए जिस तरह से बड़ों को KYC करवाना होता है। उसी तरह से बच्चों को भी अपने खाते का KYC करवाना होगा और इसके लिए पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।

बैंकिंग सुविधाओं को लाभ लेने वाले यह जानते होंगे कि कुछ स्थितियों में बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देता है। लेकिन, बैंक अकाउंट खोलने और ऑपरेट करने वाले बच्चों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। जी हां, बच्चे का बैंक अकाउंट ओवरड्राफ्ट से नहीं चलेगा यानी जितना पैसा उनके पास होगा उतना ही इस्तेमाल हो पाएगा।

18 साल की उम्र के बाद होगा अपडेट

नियमों के मुताबाकि, जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो उसे एक बार फिर से अपने डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर बैंक को देने होंगे। वहीं, अगर बच्चे का अकाउंट माता-पिता या लीगल गार्जियन ऑपरेट कर रहे होंगे, तो पैसों के लेन-देन का भी हिसाब देना होगा। इसके अलावा किन चीजों की जरूरत होगी, यह बैंक के नियमों पर निर्भर करता है।

क्या 10 साल से कम उम्र के बच्चों का भी खुलेगा बैंक अकाउंट?

bank account rules for minors

अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है और वह अपना खाता खुलवाना चाहता है तो यह संभव है। लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों का बैंक अकाउंट खुल तो सकता है लेकिन उसे ऑपरेट लीगल गार्जियन या माता-पिता ही कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए, Saving Account में पैसा रखने के अलावा क्या क्या काम करता है

बैंकों के नियम में कब से बदलाव होगा?

RBI ने नियमों में बदलाव की जानकारी देने के साथ ही बताया है कि 1 जुलाई 2025 से यह लागू होगा। इसी के साथ सिर्फ सरकारी बैंक ही नहीं, प्राइवेट और को-ऑपरेटिव बैंकों में भी 10 साल या उससे ज्यादा का बच्चा अपना बैंक अकाउंट खोल सकता है और ऑपरेट भी कर सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP