Diwali 2023: घर की सजावट करते समय न करें ये गलतियां

Diwali 2023: अगर आप दिवाली पर घर की सजावट करने जा रही हैं तो आपको कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। घर की सजावट करते समय आप इस लेख में बताई हुई चीजों का जरूर ध्यान रखें। 

diwali  list of mistakes to avoid while decorating  house

दिवाली पर हर कोई व्यक्ति अलग-अलग तरह से घर को सजाता है। घर की सजावट करने के लिए आप भी कई डेकोरेटिव आइटम्स का यूज करती होंगी। अक्सर लोग दिवाली पर घर को डेकोरेट करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें बाद में परेशानी होती है। चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी गलतियां हैं जो आपको दिवाली पर घर को डेकोरेट करते समय नहीं करनी चाहिए।

छोटे बच्चों को लाइट्स से रखें दूर

घर की सजावट करते समय अक्सर लोग बच्चों के साथ मिलकर लाइट्स लगाते हैं, लेकिन ऐसा आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे करंट लगने का भी खतरा होता है। इसके अलावा आप उन्हें कैंडल्स जलाने के लिए दे सकती हैं या फिर छोटे दीए जलाना सिखा सकती हैं। इससे उन्हें सीखने में भी मजा आएगी और वह सुरक्षित भी रहेंगे।

अधिक फेयरी लाइट्स न लगाएं

home decor mistkes on diwali

आपको अलग-अलग तरह की फेयरी लाइट्स लगाना पसंद होगा लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि फेयरी लाइट्स जब भी आप लगाएं तो बहुत पास न लगाएं और थोड़ी ही लाइट्स लगाएं क्योंकि यह बहुत जल्दी एक-दूसरे में उलझ जाती हैं। इसके कारण लाइट्स खराब भी हो सकती हैं और सजावट भी बेकार हो जाती है। इसके अलावा आपको पर्दों के पास दीए नहीं रखने चाहिए क्योंकि इससे आग लगने का भी खतरा अधिक हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-Diwali 2023: सजावट के लिए नहीं बचा है टाइम तो इस तरह घर को करें फटाफट डेकोरेट

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप डेकोरेटिव आइटम्स मार्केट से खरीदती हैं तो इससे अच्छा है कि आप कुछ डेकोरेटिव आइटम्स को पुरानी चीजों से बनाएं। इससे आप पर्यावरण को प्रदूषण से भी बचाएंगी और घर में प्राकृतिक रूप से डेकोरेशन भी होगी। आप डेकोरेशन इको-फ्रेंडली भी कर सकती हैं। इसके लिए आप कई सारे इंडोर प्लांट से भी घर को सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें-Diwali Decor: इन चीजों के इस्तेमाल से अपने घर को बनाएं और भी ज्यादा सुंदर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP