Diwali 2023: सजावट के लिए नहीं बचा है टाइम तो इस तरह घर को करें फटाफट डेकोरेट

Diwali Decoration 2023: अगर आप दिवाली से पहले घर को सुंदर तरह से सजाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने घर को खूबसूरत तरह से कम समय में डेकोरेट कर सकती हैं। 

tips to decorate home in few days for diwali

Diwali Home Decoration 2023:दिवाली पर घर को अलग-अलग तरह से लोग सजाते हैं लेकिन कई बार समय न होने के कारण लोगों को यह समझ नहीं आता है कि घर को कैसे सजाएं। अगर आप कम समय में घर को यूनिक तरह से सजाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे जिससे आप घर को डेकोरेट कर सकती हैं।

1)फूलों से फटाफट करें डेकोरेट

diwali  how to decorate home in less time

अगर आप फूलों से घर को डेकोरेट करेंगी तो इससे आपका घर बहुत सुंदर लगेगा। इसके लिए आप आर्टिफिशियल फूलों का भी यूज कर सकती हैं। वहीं, आप तोरण बनाकर उसे घर के गेट पर भी सजा सकती हैं। इस तरह की सजावट जल्दी हो जाएगी और आपको टाइम भी अधिक नहीं लगेगा। आप चाहें तो कुछ दीयों में कलर करके भी घर के अलग- अलग कोनों में रख सकती हैं।

2)फेयरी लाइट्स से जल्दी हो जाएगी सजावट

फेयरी लाइट्स आप जल्दी सजावट कर सकती हैं। अगर आप इससे अपने गार्डन को सजाएंगी तो वह भी बहुत बेहतरीन और यूनिक लगेगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो वॉटर फ्लोटिंग दीयों स बी घर की सजावट में चार चांद लगा सकती हैं। इसके अलावा आप घर की फर्श को अलग लुक देने के लिए आप कार्पेट का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसके साइड में दीए रख सकती हैं। साथ ही दीवार पर आप कोई नई पेंटिंग भी लगा सकती है। ड्राइंग रूम के लुक में एक नयापन लाने के लिए आप सोफे के कवर की जगह कुशन कवर बदल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: काम करते हुए थक जाती हैं जल्दी तो रखे इन बातों का ध्यान

3)ड्राइंग रूम में इंडोर प्लांट्स रखें

आप कई सारे इंडोर प्लांट्स भी ड्राइंग रूम में रख सकती हैं। यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और आपके कमरे को अधिक सुंदर बना देंगे। आप छोटे इंडोर प्लांट्स रख सकती हैं और इसके आसपास फूलों से रंगोली भी बना सकती हैं। यह तरीका बहुत यूनिक है और दिखने में शानदार लगेगा।इसे भी पढ़ें-पुरानी कांच की बोतल से इस तरह बनाएं खूबसूरत सजावट के सामान

इस तरह से आप दिवाली से पहले कुछ ही समय में सजावट कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP