Diwali Decoration: दिवाली पर इन लाइटों से करें अपने घर की सजावट

दिवाली पर अगर आप भी अपने घर की सजावट करने का प्लान कर रही हैं तो इस बार अपने घर को कुछ खास लाइटों की मदद से सजाएं। 

home decor ideas

दिवाली आते ही घर की साफ- सफाई के साथ ही घर की सजावट की चिंता भी होने लगती हैं। अगर इस दिवाली आप अपने घर को नया लुक देने का प्लान कर रही हैं तो आपको अपने घर को लाइटों की मदद से सजाना चाहिए। बाजार में कई प्रकार के लाइट मिलते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत होते है। ऐसा में आपका घर बाकी के घर से काफी अलग लुक भी देगा।

कलरफुल लाइट्स

diwali  light decoration ideas for home

आप कॉपर मेटेरियल के वायर से बनी हुई शानदार लड़ी से भी आप अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। यह देखने में काफी कुल लगते हैं। अगर आप भी दिवाली के दिन चाहती है कि लाइट्स से आपका घर जगमगा जाए तो इस तरीके के लाइट्स भी आप खरीद सकती हैं।

क्लासिक वॉल लाइट्स

अगर आपको ज्यादा लाइट्स नहीं पसंद है तो आप अपने घर को क्लासिक वॉल लाइट्स की मदद से भी सजा सकती हैं। यह आपके घर को डिफरेंट लुक देने में आपकी मदद करेगा। दिवाली के दिन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप दिवाली के बाद भी शाम के समय जला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: दिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा

झूमर लगाएं

अगर आप लाग टर्म का सोचकर सजावट कर रही हैं तो आपको अपने घर में झूमर लगाना होगा। झूमर भी आपके घर को क्लासिक लुक देता है। ऐसे में दिवाली वाले दिन आपका घर काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा। काफी कम लोग है जो अपने घर में झूमर लगाते है ऐसे में सभी आपके झूमर की तारीफ करेगे।

इसे जरूर पढ़ें: Diwali Thali Decoration: इस दिवाली पूजा की थाली को यूं सजाएं

टास्क लाइटिंग

diwali  light decoration

अगर आप अपने घर के इंटीरियर डिजाइन को और खास बनाना चाहती है तो इस दिवाली आप अपने को सजाने के लिए टास्क लाइटिंग का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह काफी खूबसूरत होते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP