Diwali 2023: दीयों की ये डिजाइन्स हैं बेहद खूबसूरत, आप भी जरूर खरीदें

दिवाली पर आप तरह-तरह से घर को सजाती होंगी। दीयों की खूबसूरत डिजाइन से आप घर को अगर रोशन करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत दीयों की डिजाइन दिखाएंगे। 

 
best diyas designs for diwali

Diya Designs: हर साल अलग-अलग तरह से दीयों के साथ दिवाली पर डेकोरेशन करना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन अक्सर दीयों की डिजाइन को सेलेक्ट करने में परेशानी भी होती है। आप अगर दिवाली पर खास तरह से डेकोरेशन करना चाहती हैं तो हम आपको दीयों के कुछ ऐसे डिजाइन बताएंगे जो आपके घर को और अधिक सुंदर बना देंगे।

1)कांच के दीयों से करें सजावट

कांच के दीए आपको मार्केट और ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। ये दीए दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं। आप अखंड दीए की अलग-अलग आकर्षक डिजाइन खरीद सकती हैं। पूजा या घर की सजावट के लिए ऐसे दीए बेस्ट होते हैं। आप कई वैरायटी के कांच के कलर भी सेलेक्ट कर सकती है। इन्हें आप रंगोली के बीच में भी रख सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इन्हें ड्राइंग रूम में रख सकती हैं।

2)मटकी के शेप वाले दीए

diwali  beautiful diya designs

आप मटकी के शेप वाले दीए ले सकती हैं। इन्हें आप घर के अलग-अलग कोनों में रख सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इनका यूज रंगोली की डिजाइन के साइड में रख सकती हैं। मटकी के शेप वाले दीए आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इनका मूल्य 200 रुपये तक होता है। इसके अलावा आप इन दीयों को दोबारा रियूज भी कर सकती हैं। इसके लिए आप मटकी के शेप वाले दीए के अंदर के बचे हुए मोम को हटा दें। इसके बाद दूसरी मोमबत्तियों को पिघलाकर इसमें डालें और उसके बाद एक बत्ती इसके अंदर रख दें। इसके बाद आप इसको फिर से यूज कर सकती हैं।इसे जरूर पढ़ें: Diwali Thali Decoration: इस दिवाली पूजा की थाली को यूं सजाएं

3)रंग-बिरंगे मिट्टी के दीए

latest diya designs

मिट्टी के दीए दिवाली में डेकोरेशन को अधिक खूबसूरत कर देते हैं। आप मिट्टी के अलग-अलग डिजाइन से घर को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके अलावा आप बड़े दीए और छोटे-दीए को एक साथ भी एक जगह घर के अलग-अलग स्थानों पर रख सकती हैं। ये दीए आप अगर मार्के से खरीदती हैं तो इसका प्राइज 20 रुपये तक होता है वहीं डिजाइन वाले रंगीन मिट्टी के दीए आपको 100 रुपये से अधिक के मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP