herzindagi
way to use bubble wrap

बबल रैप का इन अमेजिंग तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल

बबल रैप का इस्तेमाल आमतौर पर पैकिंग के लिए किया जाता है। कुछ लोग बबल रैप को पॉप करना भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बबल रैप का इस्तेमाल अन्य भी कई तरीकों से कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-23, 11:00 IST

जब भी घर में कोई पैकेज आता है तो उसे खोलना यकीनन काफी एक्साइटिंग लगता है। अमूमन किसी भी आइटम को बहुत ही सेफ्टी के साथ पैक किया जाता है। ऐसी बहुत सी आइटम्स होती हैं, जिन्हें बबल रैप करके पैक किया जाता है। इससे उस आइटम को एक अधिक सिक्योरिटी मिलती है और उसके टूटने का खतरा काफी कम हो जाता है। अमूमन जब वह बबल रैप आपके सामने होता है तो उसे देखकर आपकी पॉप करने की इच्छा हो ही जाती होगी। यकीनन ऐसा करना काफी अच्छा लगता है और इससे मूड भी काफी अच्छा हो जाता है। 

लेकिन क्या आपको पता है कि बबल रैप सिर्फ रैपिंग या पॉपिंग करने के ही काम नहीं आता है, बल्कि इसकी मदद से आप अन्य भी कई चीजें कर सकते हैं। जी हां, बबल रैप एक मल्टीपर्पस आइटम है और इसलिए इसकी मदद से आप अपने कई काम बेहद ही आसान बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बबल रैप को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

पैंट पर सिलवटें पड़ने से रोकें

जब आप अपनी अलमारी में पैंट टांगते हैं तो उस पर अनचाही सिलवटें पड़ जाती हैं। ऐसे में उसे रोकने के लिए हैंगर को बबल रैप में लपेट दें। इससे आप उन पैंट पर पड़ने वाली उन सिलवटों को आसानी से रोक सकते हैं। इसके लिए, आप हैंगर बार के चारों ओर बबल रैप की एक परत लपेटें। ध्यान दें कि रैप का चिकना हिस्सा पैंट की तरफ हो और बबल बार की तरफ हों। डक्ट टेप से रैप को अपनी जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें- खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपने गार्डन में लगाएं ये 4 बॉर्डर फ्लावर प्लांट्स

जूतों की बनाए रखे शेप

use buuble wrap

अक्सर ऐसा होता है कि हम अलमारी में एक साथ कई जूते रख देते हैं और फिर उनकी शेप बिगड़ जाती है। ऐसे में अपने जूतों को उनके आकार को बनाए रखने के लिए आप बबल रैप की मदद लें। इसके लिए आप उनमें रोल किए गए बबल रैप का एक छोटा सा टुकड़ा रखें। आप देखेंगे कि आपके जूतों की शेप लंबे समय तक ऐसे ही बनी रहेगी।  

कैंपिंग पर साथ ले जाएं

बबल रैप को कैंपिंग पर साथ ले जाना भी एक अच्छा आइडिया है। जब भी आप कैंपिंग पर जाएं तो अपने साथ छह फुट लंबा बबल रैप लेकर जाएं। रात को सोने से पहले इसे अपने स्लीपिंग बैग के नीचे रख दें। बबल रैप आपके शरीर के लिए कुशन का काम करेगा और आपके स्लीपिंग बैग को सूखा रखने के लिए तिरपाल की तरह काम करेगा।

स्कूल प्रोजेक्ट में आएगा काम

bubble wrap uses

बबल रैप बच्चों के बहुत काम आ सकता है। बच्चों को सिर्फ बबल रैप को पॉप करना ही अच्छा नहीं लगता है, बल्कि इसकी मदद से वे अपने कई साइंस प्रोजेक्ट्स को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आर्ट में भी वे अपनी पेंटिंग को कई अलग-अलग तरह का टेक्सचर देने के लिए बबल रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Garden में लगाएं सफेद फूलों वाले ये खूबसूरत पौधे, फ्रेंड्स और रिश्तेदार भी करेंगे तारीफें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।