चॉक को हम सब सिर्फ क्लासरूम या किड्स रूम तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन यह सिर्फ बच्चों की पढ़ाई का साथी होने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गर्मी में होम केयर में गेम चेंजर साबित हो सकता है। चाहे आप परेशान करने वाली चींटियों या जिद्दी ग्रीस के दागों से निपट रहे हों, चॉक यकीनन आपके बेहद काम आ सकता है। इसकी मदद से आप अपनी वार्डरोब की अतिरिक्त नमी को सोख सकती हैं और कपड़ों और दीवारों से तेल के दाग हटा सकती है।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन चॉक आपके घर की देखभाल के लिए एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है। यह एक ईको-फ्रेंडली और बजट-फ्रेंडली सॉल्यूशन है, जो गर्मियों में घर की देखभाल को आसान बनाता है। हो सकता है कि आप इसे एक आम सी चीज मानकर ऐसे ही रख देती हों, लेकिन अब आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके देखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में अपने घर का ख्याल रखने के लिए चॉक का किन-किन तरीकों से इस्तेमाल करें-
गर्मी के मौसम मे चींटियां और कीड़े घर में बहुत अधिक आने लगते हैं। ऐसे में उन्हें घर से दूर रखने के लिए चॉक का इस्तेमाल करें। चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों द्वारा नेविगेट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गंध के निशानों को बाधित करता है। बस आप खिड़कियों, दरवाजों व किचन काउंटर आदि जगहों पर चॉक की मदद से मोटी लाइन्स बनाएं। इसके अलावा, आप चॉक को बारीक पीसकर पाउडर बना लें और इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां पर आपको चींटियां सबसे ज़्यादा नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: कपड़े पर गिर गया है अचार का तेल? जानें कैसे हटाएं दाग
चॉक अतिरिक्त नमी को अब्जॉर्ब करता है, जिससे बंद जगहों को सूखा रखने में मदद मिलती है। इसके लिए आप मलमल की थैली में चॉक की कुछ स्टिक रखें और उन्हें अलमारी, शू रैक जैसी जगहों पर रखें। यह लकड़ी को फूलने से बचाएगा, साथ ही साथ दुर्गंध और नमी को भी हटाएगा। बेहतर परिणामों के लिए हर 2-3 सप्ताह में चॉक बदलें। अगर आप अपने घर के अलग-अलग हिस्से को महकाना चाहते हैं, तो आप चॉक को क्रश करके उसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।
गर्मी के मौसम में अक्सर कपड़ों पर पसीने के दाग आ जाते हैं। ऐसे में चॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। चॉक पसीने के अलावा तेल के छींटे या फिर मक्खन के दाग आदि को साफ करने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए आप कपड़े को धोने से पहले दाग पर सीधे चाक रगड़ें। इसे करीबन 5-10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हमेशा की तरह धो लें। यह उपाय कपडों के साथ-साथ रसोई की दीवारों व अलमारियों आदि के लिए भी उतना ही लाभकारी है।
यह भी पढ़ें: Stain Removal: पीरियड्स में पैड लीकेज के कारण बेडशीट पर लग गया है खून? ऐसे हटाएं दाग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।