herzindagi
stains your kitchen containers remove

इन आसान टिप्स को अपनाकर किचन प्लास्टिक कंटेनर से हटाएं दाग

किचन प्लास्टिक कंटेनर के लगातार इस्तेमाल से उन पर उंगलियों के निशान, मसालों व तेल के दाग लग जाते हैं। लेकिन आप कुछ आसान टिप्स की मदद से कंटेनर से यह दाग हटा सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-08-06, 11:03 IST

किचन में सामान को स्टोर करने के लिए हम सभी तरह-तरह के कंटेनर का इस्तेमाल करती हैं। वैसे तो किचन में ग्लॉस से लेकर स्टील तक के कंटेनर का यूज किया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा प्लास्टिक कंटेनर को पसंद किया जाता है। दरअसल, यह अधिक सेफ व किफायती होते हैं। हालांकि जब इन प्लास्टिक कंटेनर्स को लगातार इस्तेमाल किया जाता है तो इन कंटेनर में उंगलियों के निशान के साथ-साथ तेल व मसालों के दाग भी लग जाते हैं जो सामान्य वॉश से क्लीन नहीं होते।

ऐसे में अपने किचन प्लांस्टक कंटेनर को दोबारा चमकाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ अतिरिक्त उपाय सोचें। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने किचन के प्लास्टिक कंटेनर के दागों को किस तरह आसानी से साफ करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्लास्टिक किचन कंटेनर को क्लीन करके उसके दागों को साफ कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: अगर किचन सिंक हो गई है जाम तो इन टिप्स की मदद से झटपट खोलें इसे

व्हाइट विनेगर की लें मदद

stains from your kitchen containers INSIDE

इस तरह से कंटेनर को साफ करने के लिए आप पहले स्पॉन्ज से अंदर व बाहर से वाइप करना चाहिए। इससे कंटेनर की गंदगी, डस्ट व ऑयल स्टेन्स आसानी से साफ हो जाते हैं। इसके बाद आप दो टेबलस्पून व्हाइट विनेगर लेकर दो छोटे चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड को एक कप गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। अब कंटेनरों पर इस घोल को लगाने के लिए स्क्रबिंग पैड का उपयोग करें। इसे अच्छी तरह से स्क्रब करें और 1 मिनट तक प्रतीक्षा करें। यह जिद्दी दाग को लूज करने में मदद करेगा। इसके बाद गुनगुने पानी से कंटेनर को अच्छी तरह से धो लें। अगर आपको अभी भी दाग नजर आए तो इस प्रोसेस को दोबारा दोहराएं। अब एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और अपने कंटेनरों को पोछें। फिर, उन्हें पूरी तरह सूखने के लिए धूप में रखें। आपका प्लास्टिक कंटेनर क्लीन हो गया है। वैसे आप इस तरीके का इस्तेमाल करके सिर्फ प्लास्टिक कंटेनर के अलावा ग्लास और स्टील के कंटेनर को भी क्लीन कर सकती हैं।

 

ब्लीच

stains from your kitchen containers INSIDE

क्लोरीन ब्लीच का उपयोग करके प्लास्टिक से किसी भी तरह के दाग को हटाया जा सकता है। आप इसकी मदद से जूस से लेकर सोडा, कॉफी, चाय, टमाटर सॉस और टमाटर पेस्ट के दाग, और अन्य सभी प्रकार के खाद्य रंगों को हटाने के लिए किया जा सकता है। प्लास्टिक कंटेनर से दाग हटाने के लिए आप एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच क्लोरीन ब्लीच मिक्स करके एक घोल बनाएं। इसके बाद आप इस साल्यूशन को कंटेनर में डालकर एक-दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब कंटेनर से दाग चले जाएं तो आप साल्यूशन को बाहर निकालकर पानी की मदद से उसे धोएं।

इसे भी पढ़ें: जले हुए नॉनस्टिक कुकवेयर को साफ करने के लिए अपनाएं आसान टिप्स

 


हैंड सेनिटाइजर

stains from your kitchen containers INSIDE

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हैंड सेनिटाइजर की मदद से भी प्लास्टिक कंटेनर को क्लीन किया जा सकता है। दरसअल, इसमें अल्कोहल पाया जाता है, जो कंटेनर को क्लीन करने में बेहद प्रभावी है। इसके इस्तेमाल के लिए आप पहले हैंड सेनिटाइजर को कंटेनर के उपर स्प्रे करके रब करें। इसके बाद आप कंटेनर को वॉश करके पोंछे और फिर उसे सूखने के लिए रख दें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit:(freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।