herzindagi
dev diwali wishes  greetings instagram captions in hindi

Dev Diwali 2024 Wishes & Quotes in Hindi: देव दिवाली पर अपने शुभचितकों को इन विशेज के जरिए दे बधाई

इस साल देव दिवाली 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर अपनों को इन संदेशों को भेजकर देव दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो चलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें भेजा जा सकता है।     
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 12:55 IST

Dev Diwali 2024 Ayodhya: कार्तिक पूर्णिमा के त्योहार को ही देव दिवाली के रूप में मनाया जाता है। इस दिन काशी के घाट पर लाखों दीपक जलाए जाते हैं। दिवााली से 15 दिनों के बाद बनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर माना जाता है कि इस दिन भगवान धरती पर दिवाली मनाने आते हैं। इसलिए लोग देवताओं के स्वागत के लिए घाट पर दीपक जलाते हैं। दीपों की इस दिवाली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लेकिन जो लोग इस त्योहार को काशी में जाकर नहीं मना पाते हैं, वह अपने दोस्तों और परिवार वालों को मैसेज और शायरी भेजकर विश करते हैं। 

इस दिन को त्रिपुरासुर और भगवान शिव की जीत की खुशी को मनाया जाता है। इस दिन लोग दीपदान करते हैं और इसे देवताओं की दिवाली कही जाती है। देव दिवाली का खास संबंध काशी से है, इस दिन काशी बनारस के घाट में दीपदान की जाती है और पूरा घाट दीप से रौशन होकर जगमगाता है। 

इस साल पूरे देश में देव दिवाली का शुभ और पवित्र त्योहार 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा। देव दिवाली के खास मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के माध्यम से बधाई देते हैं। 

ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को खूबसूरत मैसेज के जरिए देव दिवाली की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। 

देव दिवाली विशेष इन हिंदी (Dev Diwali Wishes in Hindi)

Dev Diwali Wishes in Hindi

1- कितना अद्भुत कितना पावन है देव दिवाली
स्वयं देवता दीप जलाकर मनाते हैं देव दिवाली
अपनों का प्यार है देव दिवाली!

Dev diwali festival instagram qoutes

2- दीपों का ये पावन त्योहार है
लाया आपके लिए खुशियां हजार है
लक्ष्मी जी विराजें आपके घर पर
यही कामना है उस परवरदिगार (कार्तिक पूर्णिमा पर भूलकर न करें ये गलतियां)
हमारे शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ देव दिवाली!

Dev Diwali wishes

इसे जरूर पढ़ें- Dev Diwali Shubh Muhurat 2024: कब है देव दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और दीपदान का महत्व

3- सुख समृधि आपको मिले इस देव दीवाली
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
और लाखों खुशिया मिले इस देव दीवाली!
देव दिवाली की शुभकामनाएं!

dev diwali wishes instagram captions

देव दिवाली कोट्स इन हिंदी (Dev Diwali Quotes in Hindi)

4- जहां मनाते हैं देव दिवाली
गंगा घाटों पर जगमगाती हैं वहीं दियाली
देवों की दिवाली की छटा की बात है निराली
आप सब भी मनाओ देव दिवाली
हमारी तरफ से आपको देव दिवाली!

इसे जरूर पढ़ें- देव दिवाली क्या है? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

देव दिवाली स्टेटस इन हिंदी (Dev Diwali Status in Hindi)

Dev Diwali Quotes in Hindi

5- जीवन आपका खुशियों से भरा रहे
पल-पल सुनहरे फल खिलते रहें
कभी न करना पड़े कांटो का सामना
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे
देव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना!

dev diwali wishes

देव दिवाली मैसेज इन हिंदी (Dev Diwali Message in Hindi)

6- कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
देव दिवाली की शुभकामनाएं! (कब है कार्तिक पूर्णिमा)

7- रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा
जगमगाए आपका सारा जीवन!
Happy Dev Diwali 2024!

8- जल उठे हैं दीपक सारे गंगा के घाट पर,
खुशियां बसी हैं हर दिल के साथ पर,
देव दिवाली का है ये पावन अवसर,
भगवान करें सबके जीवन में हो सुख का अम्बर।

9- दीपों की जगमगाहट, फूलों की सुगंध,
देवताओं की आरती, और भक्ति की महक,
देव दिवाली का यह पर्व है खास,
प्रभु के आशीर्वाद से पूरी हो हर आस।

10- चलो मनाएं देवताओं की दिवाली,
पुण्य की ज्योति से हो जगमग हरी-भरी क्यारी,
इस शुभ अवसर पर करें हम प्रार्थना,
हर जन के जीवन में हो खुशियों की वर्षा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।