'तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा , सदा ही तेरी जय हो श्री भुवन विश्वकर्मा' हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का खास महत्व है। इस दिन लोग अपने वाहन, मशीन, औजार, कलपुर्जे, दुकान आदि की पूजा-आराधना करते हैं। इस वर्ष यह पर्व 17 सितंबर को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान ब्रम्हा के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा जी को सृष्टि का रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में माना जाता है। ऐसे में लोग इस पर्व पर भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आर्शीवाद लेते हैं। साथ ही एक-दूसरे को मैसेज भेज इस खास पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को विशेज भेजना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं।
विश्वकर्मा पूजा विशेष इन हिंदी (Vishwakarma Puja Wishes in Hindi)
1. जहां सृजनशीलता होती है, वहीं भगवान विश्वकर्मा की उपस्थिति होती है।
उनकी कृपा से सभी निर्माण और प्रयास सफल होते हैं।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2024
2. निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
3. संसार के तुम हो पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल से दूर करते तुम
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
4. मिले सहारा आपका जब हमें
दूर हो हर गम जिंदगी से
हमेशा रहें हम भक्त आपके
चमके हमारे चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी (Vishwakarma Puja Quotes in Hindi)
5. विश्व के कर्ता हैं प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
6. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, पाप से मुक्ति देना
संकट से लड़ने की शक्ति देना अपार
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
7. आप हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
आपकी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम तरसे
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
8. जिनके हाथों में हुनर की ताकत, वो ही इस धरती पर नए रंगों सजाते।
भगवान विश्वकर्मा आपके सपनों को साकार करने की ऊर्जा दें।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
इसे भी पढ़ें-रूप बड़ा निराला... गणपति मेरा बड़ा प्यारा, अनंत चतुर्दशी पर इन खूबसूरत मैसेज से अपने प्रियजनों को दीजिए शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा मैसेज इन हिंदी (Vishwakarma Puja Message in Hindi)
9. हथौड़े की जोर से जब बदले पत्थर की सूरत ,
हर कारीगरी हो अद्भुत, हो सुंदर मूरत।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
10. लोहे पर जब दिखे मेहनत का नूर,
जिंदगी में छाए खुशियों की बौछार
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
11. सृजन की नई दिशा, कल्पना को उड़ान
मेहनत को मिले भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद।
आपकी हर पहल सफलता की नई कहानी लिखे।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
12. हर हाथ में हो उर्जा का संचार,
विष्णुकर्मा के आशीर्वाद से मिले हर काम में यश अपार।
पूजा की इस बेला में हम सब की यही कामना,
हर लक्ष्य में मिले सफलता का सुदंर सपना साकार।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye)
13. विष्णुकर्मा पूजा की शुभ बेला आई है,
हर हाथ में शक्ति की दीप जलाने आई है।
सृजन की पूजा, श्रम का सम्मान है,
सपनों को साकार करने की दुआ मांगी है।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
14. काम की दुनिया में जो भी हो बुराई,
विष्णुकर्मा की पूजा से हर मुश्किल हो जाए छू-मंतर,
हर हाथ में हो काम का सही जोश,
यही दुआ है इस पूजा की खास सुबह।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
15. विष्णुकर्मा की पूजा में है विशेष बात,
हर उपकरण, हर श्रम में लाएं सौभाग्य की सौगात।
काम में हो कुशलता, हर प्रयास हो सफल,
यही शुभकामना है इस पावन अवसर पर।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
हर हाथ में हो उर्जा का संचार
16. हथौड़े की चोट में उभरे जब आकार,
जिंदगी में जुड़ जाए नई आस का राग।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों