गोलियों की रासलीला राम-लीला और बाजीराव मस्तानी से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सिल्वर स्क्रीन पर जो जादू चलाया, वह रीयल लाइफ में भी कमाल कर गया और इस कपल ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो की वादियों में सात फेरे ले लिए। अब, जब ये दोनों अपनी मैरिड लाइफ में खुशनुमा वक्त देख रहे हैं, अपनी मैरिटल लाइफ पर भी बिंदास तरीके से बात करने लगे हैं।
हाल ही में रणवीर सिंह से पूछा गया, 'वौ कौन सी तीन आदतें हैं, जिन पर आपकी वाइफ दीपिका पादुकोण ने बैन लगाया हुआ है।' इसके जवाब में रणवीर सिंह ने बताया, 'देर तक घर से बाहर रहना, बिना खाए घर से निकलना और उनके कॉल को मिस करना।'
Read more: आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से क्यों नाराज हुईं कंगना रनौत, जानिए
अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद पति पत्नी के गुलाम हो जाते हैं। लेकिन जब पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हों और पति से बेशुमार प्यार करने वाली महिला हों, तो गुलाम होने में भी कोई हर्ज नहीं। रणवीर सिंह हमेशा से ही अपनी इंटेलिजेंट टॉकिंग से लोगों का दिल जीतते आए हैं और अब वे अपनी पत्नी को हैप्पी बनाने में लगे हैं। दीपिका के लिए रणवीर कितना डेडिकेटेड हैं, यह उनकी इस बात से पता लगता है कि उन्होंने सबसे अच्छा हसबैंड बनने की कसम खाई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं इस सदी का सबसे अच्छा पति बनूंगा।' वैसे अपने जवाबों से महफिल लूटने के मामले में दीपिका भी कम नहीं हैं। उन्होंने भी शादी से जुड़े एक सवाल का दिलचस्प जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद क्या उन्होंने अपना सरनेम बदला है। इस पर दीपिका ने जवाब दिया, 'मेरा नाम है दीपिका पादुकोण, वाइफ ऑफ रणवीर सिंह पादुकोण।
Read more: सिंबा सक्सेस की पार्टी में दीपिका से आशीर्वाद लेने के लिए क्यों झुक गए रणवीर सिंह, जानिए
दीपिका से पहले रणवीर सिंह की लाइफ में कई गर्लफ्रेंड्स रहीं, लेकिन दीपिका से मिलने के बाद रणवीर की हमसफर की तलाश पूरी हो गई। दीपिका को डेट करने के बाद उन्हें कभी दीपिका से दूर होने का खयाल नहीं आया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'नहीं, मुझे ऐसा ख्याल कभी नहीं आया कि मैं दीपिका से दूर होना चाहता हूं या हमारे बीच किसी तरह की टेंशन है। हां, हमारे रिश्ते में जरूर उतार-चढ़ाव आए थे, लेकिन, मैंने तय कर लिया था कि मैं शादी दीपिका के साथ ही करूंगा, चाहें इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये फिल्म वेलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह स्ट्रीट रैपर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में रणवीर काफी इंप्रेसिव दिख रहे हैं और उनके साथ आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन भी नजर आ रहे हैं। गली बॉय को फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने निर्देशित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह गरीब फैमिली से दिखाए गए हैं, जिनकी आंखों में बड़े ख्वाब हैं। वहीं, आलिया भट्ट मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। फिल्म में स्ट्रीट रैपर्स का संघर्ष दिखाया गया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।