अपने घर की बात ही कुछ अलग होती है। अपने घर में नींद भी बहुत अच्छी आती है, किराए के घर की तरह इसे अपनी तरह से सजाने में किसी को कोई दिक्कत महसूस नहीं होती है। कई लोगों का सपना होता है कि किसी तरह से अपना घर बना लिया जाए, लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, मिडिल क्लास के लिए अपना घर बनाना बहुत मुश्किल सा हो गया है। छोटे से छोटे घर के लिए भी लोग अपने जीवन भर की कमाई लगाने को तैयार रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें अपने घर के लिए एक ऐसा बजट मिले जिससे उनका काम आसान हो जाए। ऐसा ही हो सकता है दिल्ली के डीडीए फ्लैट्स के साथ। हर साल डीडीए अथॉरिटी ऐसी कोई योजना निकालती है जिससे लोगों को घर मिल सके। इस साल भी दिल्ली सबका घर आवास योजना में ऐसा मुमकिन है।
इस योजना में सिर्फ लोअर इनकम ग्रुप ही नहीं, बल्कि मीडियम इनकम ग्रुप और हाई इनकम ग्रुप के लिए भी घरों का आवंटन हो सकता है। इस स्कीम के तहत घर खरीदने पर 25% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप भी ऐसे घर के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस स्कीम की सारी डिटेल्स।
क्या है यह योजना?
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की तरफ से डीडीए सबका घर आवास योजना 2025 लॉन्च की गई है। इसके तहत घरों के लिए 25% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS), मीडियम इनकम ग्रुप (MIG), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और हाई इनकम ग्रुप (HIK) फ्लैट्स मिल सकते हैं। दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर इन फ्लैट्स का आवंटन होगा।
इसे जरूर पढ़ें- बिना नौकरी करने वाले भी पा सकते हैं होम लोन, जानें क्या है तरीका
नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर इलाकों में दिल्ली के ये फ्लैट्स मिलेंगे। फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और जितनी इनवेंटरी है उतने फ्लैट्स अलॉट किए जाएंगे।
किन लोगों को मिलेगा 25% तक का डिस्काउंट?
इसमें इकोनॉमिक वीकर सेक्शन और लोअर इनकम ग्रुप फ्लैट्स में डिस्काउंट कई कैटेगरीज में उपलब्ध है। जैसे-
- ऑटो रिक्शा और कैब ड्राइवर जो दिल्ली में ऑपरेट करते हैं और उनका नाम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, GNCTD के तहत 31.12.2024 से पहले तक रजिस्टर हो चुका है।
- ऐसे व्यक्ति जिनका नाम पीएम स्वनिधी स्कीम के तहत रजिस्टर्ड है। जैसे रेड़ी वाले और सब्जी वाले।
- महिलाओं को इस सेक्शन में डिस्काउंट मिलेगा ही।
- युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और पुलिस बल में कार्यरत लोगों की विधवाओं को भी डिस्काउंट मिलेगा।
- जिन लोगों को सरकार से बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं उन्हें भी डिस्काउंट मिलेगा।
- दिव्यांगजनों को भी डिस्काउंट मिलेगा।
- एससी/एसटी कैटेगरी में भी डिस्काउंट मिलेगा।
मीडियम इनकम ग्रुप और हाई इनकम ग्रुप के फ्लैट्स में इन लोगों को मिलेगा डिस्काउंट...
- महिलाओं को इस कैटेगरी में भी डिस्काउंट मिलेगा।
- युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और पुलिस बल में कार्यरत लोगों की विधवाओं को भी डिस्काउंट मिलेगा।
- जिन लोगों को सरकार से बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं उन्हें भी डिस्काउंट मिलेगा।
- दिव्यांगजनों को भी डिस्काउंट मिलेगा।
- एससी/एसटी कैटेगरी में भी डिस्काउंट मिलेगा।
किन जगहों पर मिलेंगे कौन से फ्लैट्स?
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन और लोअर इनकम ग्रुप के फ्लैट्स लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला इलाकों में मिलेंगे।
मीडियम इनकम ग्रुप और हाई इनकम ग्रुप के फ्लैट्स लोकनायक पुरम और नरेला में मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- जॉइंट होम लोन लेने के क्या हैं फायदे? इन 7 प्वाइंट्स में समझें
स्कीम से जुड़ी जरूरी तारीखें
- रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 6 जनवरी 2025 से हो गई है।
- घरों की बुकिंग 15 जनवरी 2025 सुबह 11 बजे से होगी।
- यह स्कीम 31 मार्च 2025 तक लागू है।
रजिस्ट्रेशन के लिए कहां जाएं?
इसके लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवास सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अलग-अलग स्कीम्स के बारे में पता चलेगा। आप पूरी डिटेल पढ़कर अपने हिसाब से स्कीम में निवेश करें।
इस योजना के लिए जारी किया गया सर्कुलर
कितने रुपये देकर करनी होगी बुकिंग?
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये देनी होगी। इसके बाद ईडब्लूएस फ्लैट्स की बुकिंग 50 हजार रुपये देकर हो सकती है। लोअर इनकम ग्रुप की बुकिंग 1 लाख रुपये देकर हो सकती है। मीडियम इनकम ग्रुप की बुकिंग 4 लाख रुपये देकर हो सकती है। हाई इनकम ग्रुप की बुकिंग 10 लाख रुपये देकर की जा सकती है।
अगर कोई फ्लैट बुक करवाना चाह रहा है, तो बेहतर होगा कि पहले वो उस जगह को जाकर देख ले और फ्लैट देखने के बाद ही बुकिंग करवाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों