herzindagi
Lanyard in Police Uniform Facts

पुलिस की वर्दी पर बाजुओं के पास आखिर क्यों लगी होती है रस्सी? जान लें इसका मतलब

Police Uniform Facts In Hindi: पुल‍िस यून‍िफॉर्म में लगी हर एक चीज का खास मतलब होता है। स्टार की संख्य से लेकर इसके बाजुओं के पास लगी एक रस्‍सी भी आपने गौर की होगी, पर क्‍या आप जानते हैं क‍ि आखिर ये रस्‍सी क्‍यों लगी होती है? अगर नहीं जानते हैं, तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-02, 20:09 IST

देश, राज्या या फिर घर में भी किसी आपात की स्थिति में हम सबसे पहले पुलिस को याद करते हैं। लड़ाई-झगड़े या क्राइम के बाद सोसायटी में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस का अहम रोल होता है। समज में झगड़े-झंझट को सुलझाने के लिए हर राज्य में पुलिस की व्यवस्था रहती है। हो सकता है कि अन्य राज्यों में पुलिस का यूनिफॉर्म अलग-अलग हों, पर सभी के काम समाज में शांति को बनाए रखना ही होता है।

पुलिस समेत सभी सुरक्षाकर्मियों की वर्दी पर बाजुओं के पास आपने भी एक रस्सी लगी हुई देखी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर पुलिस के कंधे पर रस्सी क्यों लगी होती है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि पुलिस की वर्दी पर बाजुओं के पास रस्सी क्यों लगी होती है और उसका क्या काम होता है। 

पुलिसी की वर्दी पर लगी रस्सी को क्या कहा जाता है?

police uniform details

पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी इस रस्सी महज एक रस्सी नहीं होती है। इसका नाम लैनयार्ड है, जो अधिकारी की सेवा या रैंक के हिसाब से अलग-अलग रंग और आकार का होता है। इस रस्सी को अगर आप ध्यान से देखे होंगे तो आप यह जानते होंगे कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि, इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है, जो कि सीने के पास वाली जेब में रखी होती है।  

इसे भी पढ़ें- क्राइम सीन पर पुलिस क्यों लगाती है पीला टेप? जानें क्या कहती है साइंस

इस लैनयार्ड का रंग कई जगहों पर आपने अलग-अलग देखा होगा। महाराष्ट्र में यह कांस्टेबल से लेकर एसपी/डीसीपी तक सभी राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के बाजुओं के पास खाकी रंग का होता है। वहीं, आईपीएस अधिकारियों और राज्य रिजर्व बल के पुलिस कांस्टेबल के यूनिफॉर्म पर यह रस्सी नेवी ब्लू रंग की होती है। 

इसे भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी पर लगे सितारों को देख पता लग जाती है उनकी पोस्ट, यहां जानें इसे समझने का आसान तरीका

यह विडियो भी देखें

लैनयार्ड का क्या काम होता है?

what is the meaning of lanyard

पुलिस वर्दी पर यह रस्सी सीटी ले जाने के लिए बाईं ओर लगी होती है, जिसे शर्ट की बाईं जेब में रखा जाता है। इसके अलावा, कुछ पुलिस अधिकारी पिस्तौल या रिवॉल्वर ले जाने के लिए एक अलग से लैनयार्ड का इस्तेमाल भी करते हैं। हालांकि, इस लैनयार्ड दाईं ओर पहना जाता है। यही नहीं, इस रस्सी की लंबाई सीटी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लैनयार्ड से लंबी होती है। पुलिस की वर्दी पर इस तरह के लैनयार्ड इसलिए होते हैं, ताकि कोई उनके हथियारों को चुरा न ले। 

इसे भी पढ़ें- पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।