बिना नौकरी करने वाले भी होम लोन पा सकते हैं। कई निजी लोन देने वाले आय के दूसरे स्रोतों पर भी विचार करते हैं। अगर आपके पास आय नहीं है, तो आप अपनी संपत्ति के आधार पर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए होम लोन प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। ये कुछ तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके बिना नौकरी करने वाले व्यक्ति होम लोन ले सकते हैं। इसके अलावा, आप इन तरीकों से भी होम लोन पा सकते हैं।
कैसे मिलेगा बिना नौकरी के होम लोन?
1. स्वरोजगार (Self-employment)
आम तौर पर, होम लोन पाने के लिए जरूरी दस्तावेजों का सेट दोनों ही स्थितियों में एक जैसा होता है, यानी कि नौकरी करने वाले और सेल्फ एम्पलाइड दोनों के लिए हालांकि, लोन की पात्रता तय करने में इनकम और क्रेडिट एलिजिबिलिटी दो मेन वजह हैं। अगर आप खुद का कारोबार करते हैं, तो आप अपनी आय के प्रमाण के रूप में आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, जीएसटी रिटर्न आदि दिखा सकते हैं। आप अपनी आय से जुड़े प्रमाण देकर होम लोन पा सकते हैं।
2. किराया (Rent)
अगर आप अपनी संपत्ति किराए पर देते हैं, तो किराये की रसीद आय का प्रमाण के रूप में काम कर सकती हैं। अगर आपके पास शेयर, म्यूचुअल फंड या अन्य निवेश हैं जो नियमित आय देते हैं, तो आप इनका उपयोग आय के प्रमाण के रूप में कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई संपत्ति है, तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं और होम लोन ले सकते हैं।
3. आय के अलग-अलग स्रोत (Multiple Income Sources)
रेंटल इनकम यानी किराए से होने वाली आय। निवेश जैसे शेयर, म्यूचुअल फंड, एफडी आदि से होने वाली आय। जमीन-जायदाद से होने वाली आय। कम उम्र के लोगों को अधिक लोन और लंबी अवधि के लिए लोन मिलने की संभावना होती है। इससे ईएमआई (EMI) छोटी हो सकती है, जिससे लोन चुकाने में आसानी होती है।
इसे भी पढ़ें: Home Loan Eligibility: नौकरी करने वालों को बैंक कैसे देता है होम लोन? जानें कैसे चेक की जाती है एलिजिबिलिटी
4. वित्तीय दस्तावेज (Financial Documents)
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) आयकर रिटर्न के माध्यम से आय का प्रमाण। प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और बैंक स्टेटमेंट। नेट इनकम के आधार पर यह तय करता है कि लोन लेने वाला ईएमआई समय पर चुका पाएगा या नहीं।
5. क्रेडिट स्कोर (Credit Score)
बैंक क्रेडिट स्कोर चेक करता है, जो 300-900 के बीच होता है। उच्च क्रेडिट स्कोर लोन मिलने की संभावना बढ़ाता है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज, जैसे पहचान प्रमाण (ID Proof) आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि। पता प्रमाण (Address Proof) आधार कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि। वित्तीय दस्तावेज इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट, बैंक स्टेटमेंट आदि। अगर कोई करीबी रिश्तेदार या मित्र सह-आवेदक (Co-applicant) बन सकता है, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। लोन की राशि और अवधि आपके आय के अनुसार होनी चाहिए ताकि ईएमआई भुगतान में दिक्कत न हो।
इसे भी पढ़ें: Home Loan: जानें होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म के रिजेक्ट होने के बड़े कारणों के बारे में
इन तरीकों और सुझावों का पालन करके बिना नौकरी के भी होम लोन प्राप्त किया जा सकता है। बैंक आपके आय के अलग-अलग स्रोतों, वित्तीय दस्तावेजों, और क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन देने का निर्णय करते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों