
शहरों में छोटे फ्लैट्स और सीमित जगह के कारण अक्सर लोग गार्डनिंग का शौक पूरा नहीं कर पाते हैं। बालकनी छोटी हो तो गमले रखने के बाद पैर रखने की जगह भी नहीं बचती है। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो बता दें कि वर्टिकल गार्डन एक बेहतरीन समाधान साबित हो सकता है। यह न केवल आपके घर की हवा को शुद्ध करता है बल्कि दीवारों पर फैले हरे भरे पौधों से छोटी सी बालकनी को भी मिनी फॉरेस्ट या घने जंगल जैसा लुक दे सकते हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि बालकनी की दीवारों को हरा भरा कैसे बनाएं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बालकनी की दीवारों पर वर्टिकल गार्डन कैसे बनाएं। पढ़ते हैं आगे...
बाजार में आजकल लोहे या प्लास्टिक के ऐसे स्टैंड मिलते हैं, जिन्हें दीवारों पर ड्रिल किया जा सकता है। आप इनमें छोटे-छोटे रंगीन गमले रख सकती हैं। दीवार के सबसे ऊपर हिस्सों पर स्पाइडर प्लांट या फर्न लगाएं, जो नीचे की ओर लटकते हुए जंगल जैसा घना अहसास देंगे।

अगर आप अपने बालकनी को थोड़ा नेचुरल लुक देना चाहती है तो लकड़ी के पैलेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लकड़ी के पैलेट्स को दीवार के सहारे खड़ा करें या टांग दें। अब लकड़ी के खांचों के बीच में छोटे गमले फंसाएं या सीधे मिट्टी भरकर पौधे लगाएं। लकड़ी और पौधों का मेल आपकी बालकनी को किसी रिजॉर्ट जैसा लुक दे सकता है। आप चाहें तो मनी प्लांट की बैलों को ऊपर की ओर चढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - बगीचे में लगा रखी है कटीली पालक, महीने के बीच में ऐसे करें कटिंग; बराबर बनी रहेगी ग्रोथ
कम बजट में वर्टिकल गार्डन बनाने के लिए पॉकेट प्लांटर्स सबसे बेस्ट है। ये कपड़े या जूट के बने होते हैं, जिनमें कई छोटे-छोटे पॉकेट होती हैं, इन पॉकेट प्लांटर्स को सीधे दीवार पर टांग दें और हर पॉकेट में अलग-अलग तरह का पौधा लगाएं। आप इनमें पुदीना, धनिया, तुलसी जैसी जड़ी बूटियां आ सकती है। जब यह पूरी तरीके भर जाते हैं तो दीवार नजर नहीं आती है। सिर्फ हरियाली ही दिखती है।

नोट - वर्टिकल गार्डन के लिए आप मनी प्लांट, टर्टल वाइन, फ्लेम वाइन जैसे- पौधों का चुनाव कर सकते हैं। इससे अलग आप पीस लिली, स्नेक प्लांट से पौधों को भी लगा सकती हैं। वर्टिकल गार्डन में पानी देते समय ध्यान रखें कि नीचे वाले पौधों पर ज्यादा पानी न गिरे। इसके लिए ड्रिप इरिगेशन की पतली पाइप्स का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है। साथ ही, समय-समय पर पौधों की छंटाई करते रहें ताकि जंगल घना दिखे, लेकिन अस्त-व्यस्त न हो।
इसे भी पढ़ें - Balcony Gardening: सर्दियों में कम पैसे में बालकनी को दें नया लुक, ये 5 पौधे लगाकर बढ़ाएं रौनक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।