Hibiscus Plant Care Tips: गर्मी का मौसम आते ही पेड़-पौधों की देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि इन दिनों तेज धूप और लू के कारण कई पौधे झुलसने लगते हैं। अगर आपने अपने घर में गुड़हल का पौधा लगा रखा है, तो तेज गर्मी शुरू होने से पहले ही आपको इसकी अच्छी केयर करने की जरूरत है। सही देखभाल नहीं करने से इसके पत्ते मुरझा सकते हैं और फूल भी कम खिल सकते हैं। ऐसे में, आपको पहले से ही कुछ ठंडी खाद और देखभाल के उपाय अपनाने चाहिए, ताकि आपका गुड़हल का पौधा हरा-भरा और फूलों से लदा रहे। तो चलिए जानते हैं गर्मी में गुड़हल के लिए कौन-सी खादें फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
छाछ या दही का पानी पौधों के लिए बेहतरीन प्राकृतिक खाद है। इसमें मौजूद बैक्टीरिया मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं और पौधे को ठंडक भी प्रदान करते हैं। गर्मी में हफ्ते में एक बार गुड़हल के पौधे में छाछ या दही का पतला किया हुआ पानी डालें।
गन्ने का रस, गुड़हल के पौधे को नमी प्रदान करने के साथ-साथ जरूरी पोषक तत्व भी देते हैं। महीने में एक या दो बार पौधों में इसका उपयोग करें, जिससे वे स्वस्थ बने रहें।
गर्मी में मिट्टी को ठंडा और पोषक बनाए रखने के लिए वर्मी कम्पोस्ट या सड़ी हुई गोबर खाद डालें। यह न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएगी बल्कि पौधे को गर्मी से बचाने में भी मदद करेगी।
केले के छिलकों और इस्तेमाल की गई चाय पत्तियों को सुखाकर उनका पाउडर बनाएं और मिट्टी में मिलाएं। यह खाद पोटैशियम और फॉस्फोरस से भरपूर होती है, जो गर्मी के मौसम में पौधे की वृद्धि में सहायक होती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- 1 लीटर पानी में आधा चम्मच डालें यह एक सफेद पाउडर, हरा-भरा हो सकता है गुड़हल का पौधा
गर्मी में गुड़हल के पौधे की जड़ों को ठंडा और सुरक्षित रखने के लिए नीम खली या सरसों खली डालना फायदेमंद होता है। इससे पौधा कीटों से भी बचा रहेगा।
इसे भी पढ़ें- गुड़हल के पौधों पर लगने वाली चीटियों का दो मिनट में सफाया कर सकता है यह पाउडर.. सिर्फ 2 चम्मच करना है इस्तेमाल, जानें तरीका
इसे भी पढ़ें- गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल...बस इस सब्जी का पानी डालकर देखें कमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।