Gardening Tips For Hibiscus Plant: ठंड के दिनों में चीटियां अक्सर गुड़हल के पत्तों और तनों पर लग जाती हैं। चीटियां न सिर्फ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं बल्कि उनकी ग्रोथ को भी रोक देती हैं। ऐसे में, चीटियों को गुड़हल के पौधों से दूर रखने के लिए कई लोग चाक पाउडर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इसके लिए मार्केट में मिलने वाले कीटनाशक का भी इस्तेमाल करते हैं, पर आज हम आपको इन सबसे अलग एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसका 2 चम्मच उपयोग करके आप अपने गुड़हल के पौधे को हेल्दी बना सकते हैं। तो चलिए, गुड़हल के पौधे को चीटियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए हम आपको कुछ देसी उपाय इस आर्टिकल में बता रहे हैं।
किचन में मौजूद इस चीज के पाउडर का कर सकते हैं इस्तेमाल
गुड़हल के पौधे को चीटियों के प्रकोप से बचाने के लिए आप इसमें हल्दी और दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दो चीजों का घरेलू और आसान उपाय आपके गुड़हल के लिए बेहद असरदार हो सकता है। साथ ही, आपके पौधों की सेहत भी बरकरार रह सकती है। हल्दी में एंटीवायरल, जीवाणुरोधी, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पौधों को कीट और रोगों से दूर रखने में मदद करते है। इतना ही नहीं, ये पाउडर मिट्टी के पोषक तत्वों के गुणों को भी बढ़ाते हैं। दालचीनी की खूशबू चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में, यह पाउडर भी गुड़हल के पौधे के लिए बेस्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-फरवरी आने से पहले ही गुड़हल के पौधे में डालें घर की बनी केमिकल फ्री यह खाद, फूलों से भर सकती हैं टहनियां
2 चम्मच पाउडर से ऐसे बनाएं गुड़हल के लिए खाद
- चीटियों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और दालचीनी का पाउडर कारगर होता है। इनकी मदद से पौधे स्वस्थ रहेंगे और इसकी ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है।
- हल्दी और दालचीनी का इस्तेमाल लिक्विड फर्टिलाइजर के तौर पर कर सकते हैं।
- लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालें।
- फिर, इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से मिला लें।
- इस लिक्विड को ऐसे ही कुछ घंटे के लिए रखा रहने दें।
- इसके बाद, यह घोल इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएगा।
ऐसे करें गुड़हल के पौधे में हल्दी और दालचीनी का इस्तेमाल
तैयार हुए लिक्विड फर्टिलाइजर को स्प्रे बोतल में भर लें। उसके बाद गुड़हल के पौधों पर जहां कहीं भी चीटियों का आतंक दिखाई दे रहा हो, वहां इसे स्प्रे कर दें। ऐसा करने से चीटियां पौधों को छोड़कर दूर हो सकती हैं। इसके अलावा, आप लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधे की जड़ों में भी डाल सकते हैं। यह खाद, पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही, इसे कीट या रोगों से मुक्त करने में भी लाभदायक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-घर में रखी इस चीज को गुड़हल में करें खाद की तरह इस्तेमाल, बगीचे में होने लगेगी फूलों की बारिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों