herzindagi
controversies related to singer neha kakkar

बेहतरीन सिंगिंग ही नहीं, इन वजहों से भी चर्चा में रहीं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ की गिनती एक बेहतरीन सिंगर के रूप में होती हैं, लेकिन उनकी लाइफ से जुड़ी कई कॉन्ट्रोवर्सीज बहुत अधिक सुर्खियों में रहीं।
Editorial
Updated:- 2022-08-17, 18:02 IST

नेहा कक्कड़ एक फेमस प्लेबैक सिंगर है और उनकी आवाज लोगों को बेहद ही पसंद है। शायद ही कोई ऐसी पार्टी होगी, जिसमें नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गए सॉन्गस को प्ले ना किया जाता हो। भले ही नेहा कक्कड़ से संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सिंगिंग स्किल्स से संगीत जगत में अपनी योग्यता साबित की है। वह फिल्म कॉकटेल में सेकेंड हैंड जवानी गाने से फेमस हुईं। बाद में, उन्होंने साकी साकी, दिलबर, और ख्याल रखा कर जैसे कई बेहतरीन घ् गाए।

नेहा कोई स्टार किड नहीं है और बचपन से ही उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया। उसने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगिंग रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के रूप में की थी और बाद में, वह उसी रियलिटी शो में जज भी बनी। समय के साथ नेहा कक्कड़ की लोकप्रियता बढ़ी है। लेकिन साथ ही साथ उन्हें लेकर कई तरह के विवाद व कॉन्ट्रोवर्सीज भी हुईं। तो चलिए आज इस लेख में हम नेहा कक्कड़ की लाइफ से जुड़ी कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बता रहे हैं-

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का रिश्ता

नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 11 में बतौर जज नजर आई थीं, जबकि आदित्य नारायण ने यह शो होस्ट किया था। पूरे शो के दौरान फैन्स को यही लग रहा था कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण एक-दूसरे को डेट रहे हैं और वह जल्द ही शादी करेंगे। शो के बीच उन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।

उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर भी छा गई थीं। यहां तक कि आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने भी नेहा और आदित्य के रिश्ते को खुशी-खुशी स्वीकार किया था। जिसके बाद लोगों को इन दोनों के रिश्ते पर विश्वास हो गया था। लेकिन बाद में, दोनों ने अपने-अपने प्यार के साथ शादी कर ली और अब वह दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

यह विडियो भी देखें

More For You

इसे जरूर पढ़ें-नेहा कक्कड़ ब्रेकअप के बाद हुईं इमोशनल, नहीं रोक पाईं बहने से अपने आंसू

हिमांश कोहली के साथ नेहा कक्कड़ का रिश्ता

neha kakkar

रोहनप्रीत के साथ रिलेशन में आने से पहले नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली को डेट किया था। उन दोनों ने ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था, लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद लोगों ने नेहा को लेकर तरह-तरह की बातें की और उन पर ही रिलेशन को तोड़ने का आरोप लगाया था। बाद में, नेहा ने यह बताया था कि कैसे वह ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से गुज़री थी।

एक कंटेस्टेंट का नेहा को किस करना

neha on indian idol

इंडियन आइडल सीजन 11 में एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ का सबसे बड़ा फैन होने का दावा करते हुए उनके गालों को जबरदस्ती किस किया था। जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा कर हो गया था। आदित्य, जो शो के होस्ट थे, ने उन्हें उनके दुर्व्यवहार के लिए तुरंत रोक दिया था। हालांकि उस समय यह खबर चर्चा का विषय बन गई थी।

नेहा कक्कड़ का गौरव गेरा से विवाद

नेहा कक्कड़ और कॉमेडिन गौरव गेराके बीच विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा था। गौरव गैरा ने एक रियलिटी शो में नेहा कक्कड़ का मजा बनाया था। लेकिन नेहा ने उनका मजाक बनाने के लिए लोकप्रिय कॉमेडियन गौरव गेरा को लताड़ लगाई थी। जिसके बाद उनके बीच की अनबन काफी चर्चा का विषय बनी थी।

नेहा कक्कड़ की फेक प्रेग्नेंसी

neha kakkar pregnancy

नेहा कक्कड़ 2020 में रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और बाद में नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ी थीं। यहां तक कि उन्होंने अपने गाने के प्रमोशन के लिए बेबी बम्प के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसे लोगों ने सच माना था। लेकिन बाद में जब लोगों को सच्चाई का पता चला तो नेहा द्वारा किए गए इस तरह के प्रमोशन को लेकर विवाद भी हुआ था।

इसे जरूर पढ़ें-कभी जागरण में गाती थीं गाने, आज हैं मशहूर सिंगर, देखें नेहा कक्कड़ की अनदेखी तस्वीरें


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।