
हमारे आसपास न जाने कितने ऐसे लोग होते हैं जिनको अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल होता है। ऐसे ही नामों में से एक है नेहा कक्कड़। आज नेहा अपनी सुरीली आवाज की वजह से लोगों के दिलों में राज करने वाली मशहूर गायिका बन गई हैं। कभी वो जागरण में अपने पिता और भाई के साथ गाना होती थीं। नेहा इस साल 6 जून को अपना 34 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। आइए उनके जन्मदिन पर उसकी कुछ अनदेखी तस्वीरें देखें और जानें उनके जीवन की कुछ बातें जो उन्हें दूसरों से जुदा बनाती हैं।


नेहा कक्कड़ ने महज 4 साल की उम्र से ही धार्मिक आयोजनों जैसे जागरण में अपने पिता और भाई के साथ परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। नेहा 2004 में अपने भाई, टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई चली गईं। 2006 में, 18 साल की उम्र में, नेहा ने इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न के लिए ऑडिशन दिया, जहां वह शो में जल्दी ही एलिमिनेट हो गईं।

नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ भी एक गायिका हैं और उनके भाई टोनी कक्कड़ एक गायक और संगीतकार हैं। नेहा की अपने भाई के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों बीच -बीच में सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट डालते रहते हैं। नेहा कक्कड़ कभी भी अपने भाई-बहनों टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ के लिए प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

नेहा कक्कड़ की स्कूलिंग दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से हुई है और उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करने के लिए अपनी एक सहेली के साथ स्कूल यूनिफार्म में एक फोटो भी शेयर की है।

नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज को नयी पहचान देने के लिए इंडियन आइडल सीजन दो में हिस्सा लिया लेकिन वो शुरूआती दौर में ही वहां से बाहर हो गयीं। वो भले ही इंडियन आइडल में विजेता नहीं बनीं लेकिन बाद में वो इसी शो की जज के रूप में सामने आईं। इंडियन आइडल के लगभग पांच साल बाद,नेहा बॉलीवुड में कोई काम नहीं कर पाईं।
इसे जरूर पढ़ें:श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान से लेकर नेहा कक्कड़ तक, एक गाने के लिए इतने लाख कमाते हैं ये सिंगर

2019 में,नेहा को 4.2 बिलियन व्यूज के साथ YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला कलाकारों में सूचीबद्ध किया गया था। जनवरी 2021 में, वह YouTube डायमंड पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय गायिका बनीं। वह 2017 और 2019 में इंडिया फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 में दिखाई दीं। दिसंबर 2020 में, वह फोर्ब्स द्वारा एशिया के 100 डिजिटल सितारों की सूची में आ गयीं।

नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ साल 2020 में शादी की और उनकी शादी ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं। नेहा ने शादी की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जो उनके बीच की बॉन्डिंग को दिखाती हैं। नेहा ने एक फोटो के साथ पति रोहनप्रीत के शेयर किया, 'यू आर माइन @rohanpreetsingh ️'
इसे जरूर पढ़ें:शादी के अटूट बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

शादी के कुछ दिनों बाद ही नेहा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसे देखकर लोग कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं। दरअसल ये उनके एक म्यूजिक एल्बम 'ख्याल रख्या कर' का टीज़र था।

नेहा कक्कड़ ने साल 2021 को अपने परिवार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें उनके पेरेंट्स की सालगिरह मनाई थी। इस तस्वीर में पूरे परिवार को एक साथ देखा जा सकता था । नेहा ने इस तस्वीर के कैप्शन में कहा, 'आप दोनों को सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपने हमें जो प्यार दिया है, वह शायद हम कभी वापस न कर सकें। मेरी एक ही दुआ है कि आप दोनों अपने हर काम में हमेशा खुश रहें।'

नेहा ने सोशल मीडिया में Then Vs Now की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें आप उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख सकते हैं। नेहा आज अपनी आवाज और अपने स्टाइल दोनों के लिए ही लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।
नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और भारत की मशहूर गायिकाओं में से एक हैं। नेहा को हर ज़िन्दगी की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com