भारत में इस्तेमाल होने वाली कॉमन चीजें जो विदेशों में हैं बैन

आइए जानते हैं भारत में रोजाना इस्तेमाल होने वाली ऐसी कौन चीजें हैं, जिन्हें दूसरे देशों ने बैन किया गया है।

basic things banned in foreign but not in india

भारत एक विकासशील देश है, यही कारण है कि विदेशों की तुलना में हमारी लाइफस्टाइल काफी डिफरेंट है। विकासित देशों में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सजग और सतर्क रहते हैं, यही कारण है कि भारत के बाजारों में जो चीजें आसानी से मिल जाती हैं, उनपर कई अन्य देशों में बैन लगया गया है।

इसके पीछे की मानसिकता यह भी है कि विकासशील देशों में लोगों की जिंदगी काफी सस्ती है। यहां पर कई खतरनाक चीजों का इस्तेमाल हम सालों से करते आ रहे हैं, भारत में इन चीजों पर कोई भी प्रतिबंध देखने को नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी डेली यूज की चीजें हैं, जो विदेशों में बैन होने के बावजूद भी भारत में आसानी से बिक रही हैं। इन सभी चीजों की लिस्ट बेहद लंबी है, इसलिए हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में ही बताएंगे-

रेड बुल-

things which are banned in other countries but not in india

आप में से कई लोगों ने रेड बुल ड्रिंक को जरूर टेस्ट किया होगा। भारत में यह ड्रिंक बड़ी ही आसानी से आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगी, मगर शायद आप में से बहुत कम लोग यह जानते हों कि रेड बुल को कई दूसरे देशों में बैन किया गया है।

फ्रांस और नॉर्वे जैसे देशों में इस ड्रिंक में अधिक कैफीन की मात्रा पाए जानें के कारण बैन लगाया गया है, वहीं यूरोपियन देश लिथुआनिया में इस ड्रिंक को 18 साल से कम आयु वालों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इतनी जगहों पर बैन होने के बावजूद भी भारत में लोग इसे एंजॉय करते हैं।

लाइफ बॉय-

common things which are banned in foreign

आप में से कई लोगों के घर में लाइफ बॉय साबुन का इस्तेमाल किया जाता है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विकसित देशों में इस साबुन का इस्तेमाल जानवरों के लिए किया जाता है। विदेश के डॉक्टर्स इस साबुन को स्किन के लिए खराब मानते हैं, यही वजह है कि इस साबुन का इस्तेमाल वहां जानवरों पर किया जाता है। वहीं भारत की बात करें तो इस साबुक को ह्यूमन के इस्तेमाल के लिए बेचा जाता है।

सिर दर्द की दवा-

medecines banned in foreign but used in india

डिस्प्रिन दवा को सिर दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत में यह दवा आपको किसी भी स्टोर पर बड़ा आसानी से मिल जाएगी, इतना ही नहीं हम अक्सर टीवी पर इस दवा के प्रचार को देखते हैं। मगर कई अन्य देशों में इस दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि इस दवा को कई अन्य देशों में सेहत के लिए सेफ नहीं माना जाता है, इसी बात का हवाला देकर इसे कई देशों में बैन किया गया है। केवल डिस्प्रिन ही नहीं बल्कि निमुलिड और डी कोल्ड टोटल की जैसी दवाइयां कई अन्य देशों में बैन की गई हैं।

इसे भी पढ़ें-जानें जापान की वो 5 अजीबो-गरीब बातें, जिन्हें सुनकर निकल आएगी आपकी भी हंसी

ऑल्टो 800-

car which is used in india but banned in foreign

आप में से कई लोगों के घरों में ऑल्टो 800 कार होगी। बजट फ्रेंडली कार होने के कारण इंडियन फैमिली इस कार को अफोर्ड कर पाती हैं, मगर आपको बता दें कि कई विकसित देशों में इस कार को बैन किया गया है। ग्लोबल एनसीपिए टेस्ट ना क्लियर कर पाने के कारण इस कार को बेहद असुरक्षित माना जाता है, पर इन सबके बावजूद ऑल्टो 800 कार भारत में काफी फेमस हैं और इंडिया की सड़को पर आसानी से देखने को मिल जाती है। ऑल्टो 800 के अलावा टाटा नैनो पर भी कई देशों ने असुरक्षित होने के कारण बैन लगाया है।

विक्स वेपर अप-

बंद नाक और गले को आराम देने वाली विक्स भारत के हर घर में पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से जुकाम और सर्दी के दिनों में राहत मिलती है, मगर इस प्रोडक्ट पर भी अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने बैन लगाया गया है। वहां के एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि विक्स में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए हार्मफुल हो सकते हैं। हालांकि भारत में इसपर कोई बैन नहीं है, आपको यह किसी भी दुकान पर बड़ी आसानी से देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-क्या आप भी जानना चाहते हैं विभिन्न देशों की ये अजीबो-गरीब बातें?

पेस्टिसाइड-

pesticides banned in foreign but not in india

पेस्टिसाइड का इस्तेमाल फसल खराब करने वाले कीटाणुओं के लिए किया जाता है। किसान अपनी फसल की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं, मगर विदेशों में इन पेस्टिसाइड्स को बैन किया गया है। इन केमिकल मिले हुए कीटनाशक के इस्तेमाल से खेतों की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है, वहीं लोगों की सेहत के लिए भी इन पेस्टिसाइड्स को खराब माना जाता है। वहीं भारत की बात करें तो उनकी बिक्री बड़ी आसानी हो जाती है।

जेली वाली कैंडीज-

हम सभी ने कभी ना कभी जेली वाली कैंडीज जरूर खाई होंगी। कलरफुल होने के कारण जेली कैंडीज बच्चों को बेहद पसंद होती है। पर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में इन कैंडीज पर बैन लगाया है। वहां के एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इन कैंडी को बच्चे ज्यादा खाते हैं, जो कि उकनी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। वहीं इन बड़े देशों में बैन होने के बावजूद भारत में कैंडीज छोटी-छोटी दुकानों पर भी आसानी से मिल जाती हैं।

Recommended Video

तो यह थी कुछ चीजें जो दुनिया भर के कई देशों में बैन हैं, मगर भारत में ये चीजें आपको बड़ा आसानी से मिल जाएंगी। यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP