दीमक की परेशानी हर घर में आम बात हो गई है, लेकिन अगर आप दीमक की परेशानी को हल्के में ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि यह धीरे-धीरे आपके घर की लकड़ियों को खराब कर देगी। दीमक बहुत ध्यान से देखने पर आपको नजर आती हैं, अगर आप इन्हें इग्नोर करती हैं, तो यह घर की लकड़ियों और फर्नीचर को खोखला करने में समय नहीं लगाने वाली। ऊपर से भले ही आपको लकड़िया ठीक नजर आएंगी, लेकिन लेकिन अंदर से पूरी तरह खाली हो चुकी होंगी। इसलिए अगर आपने समय रहते, इन दीमक इलाज नहीं किया, तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। घर में लकड़ी के दरवाजों-खिड़की और फर्नीचर पर लगने वाली दीमक आपकी किसी गलती का कारण हो सकती हैं। अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को इस तरह की परेशानी होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप दीमक से अपने घर के फर्नीचर को बचाना चाहती हैं, तो किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
दीमक घर की लकड़ियों पर क्यों लगती हैं?
- दीमक लगने का सबसे बड़ा कारण नमी है। अगर बार-बार लकड़ी पर पानी लगता है और लकड़ी हमेशा गीली रहती है, तो नमी की वजह से दीमक इसपर लगने लगती है। बाथरुम के दरवाजों और अलमारी में अक्सर लोगों को दीमक की समस्या रहती है। अगर आप दीमक लगने से लकड़ी को बचाना चाहती हैं, तो इसे किसी ऐसी चीज से कवर कर सकती हैं, जिससे पानी से बचाया जा सकें।
- बारिश के मौसम में भी लकड़ियों पर दीमक ज्यादा लगने लगती है, क्योंकि घर में नमी की समस्या ज्यादा रहती है। ऐसी स्थिति में आपको घर हमेशा बंद नहीं रखना चाहिए। हवा आती जाती रहेगी, तो बारिश के मौसम में घर में नमी को कम किया जा सकता है।
- बंद कमरों की लकड़ियों में दीमक की समस्या ज्यादा रहती है। लोग कमरों को हमेशा बंद रखते हैं और धूप-हवा बाहर की अंदर नहीं आने देते। हवादार कमरों में दीमक की समस्या कम होती है।
- इसके अलावा कई लोग घर की सफाई करते हुए, लकड़ी की चीजों को गीले कपड़ों से बार-बार साफ करते हैं। कई लोग पानी से धो भी देते हैं, लेकिन ऐसा करना दीमक को आमंत्रण देने के बराबर है।
- दीमक से बचने के लिए आपको लकड़ी की चीजों को सुखे कपड़े से समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। इसके अलावा कोशिश करें कि इसे पानी से बचा कर रखें। यह दीमक से बचने का सबसे आसान तरका है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
image credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों