herzindagi
fertilizing mistakes you should avoid in hindi

पौधों में खाद डालते समय कहीं आप तो नहीं करती हैं ये गलतियां

पौधों में खाद डालना बहुत जरूरी होता है क्योंकि खाद डालने से पौधों को पोषक तत्व मिलते हैं लेकिन अगर आप गलत तरह से खाद डालेंगी तो इससे आपके पौधे मुरझा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-03, 12:05 IST

अक्सर लोग जानकारी की कमी के कारण पौधों में खाद गलत तरीके से डाल देते हैं, जिससे पौधे मुरझाने लगते हैं या अन्य बुरे प्रभाव पौधों पर दिखने लगते हैं। खाद डालते समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।

1)ज्यादा मात्रा में खाद डालना

most common fertilizing mistakes you should avoid

प्लांट्स में सही मात्रा में खाद डालना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग सब्जियों या अन्य पौधों से अधिक खाद डाल देते हैं इसके कारण पौधे की पत्तियां पीली हो जाती हैं। इसके अलावा मिट्टी की संरचना बिगड़ती है और पौधे की ग्रोथ में भी रुकावट आती है। आपको बता दें कि खाद को अधिक डालने से कीट पौधों की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होते हैं। जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए आपको पौधों में बहुत अधिक खाद नहीं डालनी चाहिए।

2)गलत समय पर खाद डालना

अगर आप पौधों को गलत समय पर खाद देती हैं तो इसकी वजह से पौधे ग्रो करने के बजाय मुरझाने लगते हैं।(इंडोर प्लांटिंग के दौरान करेंगी यह गलतियां)गर्मियों में दोपहर की तेज धूप में खाद देने से आवश्यक पोषक तत्व जड़ों तक जल्दी नहीं पहुंचते हैं और चिलचिलाती धूप पौधों को जला भी देती है।

पौधों में शाम के समय खाद डालना सही माना जाता है। आपको बता दें कि दोपहर के समय तेज धूप और रात के समय पौधों को खाद नहीं देनी चाहिए क्योंकि इन दोनों समय पर पोषक तत्व सही से समाहित नहीं हो पाते हैं, जितनी तेजी से वे सुबह के समय होते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- घर के अंदर इन 7 हानिकारक पौधों को रखने से बचें, होगा नुकसान

3)मिट्टी में पानी न डालना

पौधों में दानेदार या फिर पॉउडर फॉर्म में आप खाद डालती हैं तो आपको मिट्टी में पानी जरूरी डालना चाहिए। खाद डालने के बाद पानी न डालने से मिट्टी में खाद के पोषक तत्व समाहित नहीं हो पाते हैं और पोषक तत्व पूरी तरह से जड़ों तक नहीं पहुंच पाते हैं। पोषक तत्वों को जड़ों, पत्तियों और शाखाओं तक पहुंचाने के लिए पानी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपको पौधों में खाद डालने के बाद पानी जरूर डालना चाहिए ताकि पोषक तत्व सही से पौधों में समाहित हो जाए।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:पुदीने, तुलसी से लेकर खूबसूरत गुलाब तक, घर में आसानी से उगाएं ये 21 तरह के पौधे

4)गीली मिट्टी में खाद डालना

अगर आप गीली मिट्टी में खाद डाल देती हैं तो इससे पौधों में खाद के पोषक तत्व सही से समाहित नहीं होते हैं और साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पौधों में बहुत करीब से खाद नहीं डालना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कई बार कमजोर पौधे सूख भी जाते हैं।

आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फल-फूल लगने वाले प्लांट्स को अधिक उत्पादन करने के लिए फास्फोरस और पोटेशियम युक्त फर्टिलाइजर की आवश्यकता होती है। इसलिए खाद डालने से पहले आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि उसमें फास्फोरस और पोटेशियम की मात्रा कम तो नहीं है।

इन सभी बातों का आपको पौधों में खाद डालते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।