Tips And Tricks: हैंडबैग को इन आसान तरीकों से झटपट करें साफ, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत

Cleaning Tips And Tricks: अगर आपका हैंडबैग भी गंदा हो गया है तो आप इसे घर पर ही साफ कर सकती हैं। तो चलिए इसे फटाफट क्लीन करने के इंटरेस्टिंग टिप्स हम आपको बताते हैं। 

how to clean handbags at home

Cleaning Tips: हैंडबैग महिलाओं के रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। इसमें वह अपनी मेकअप-परफ्यूम से लेकर एरिंग्स तक कई जरूरी चीजें रखती हैं। लेकिन, रोजाना इस्तेमाल करने से कुछ ही दिन में यह गंदा हो जाता है, जिसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, कई महिलाओं को अपना हैंडबैग साफ करना भी आफत लगता है या फिर ये कहें कि बिजी सेड्यूल के कारण इसकी केयर कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पर, अब आपको हैंडबैग साफ करने के लिए घंटों मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। यहां हम कुछ आसान तरीके बताए हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने हैंडबैग को झटपट साफ कर सकती हैं।

हैंडबैग से निकाल दें सारे सामान

Cleaning tips for hand bags

हैंडबैग को साफ करने के लिए सबसे पहले तो इसे खाली कर दें। आपने इसके अंदर जो भी रखा हुआ, सब कुछ निकाल कर बाहर कर दें। इसके बाद इसे अच्छी तरह कोने-कोने तक चेक कर लें। ताकि, हैंडबैग साफ करने के दौरान कोई चीजें खराब न हो।

हैंडबैग पर लगे धूल को हटाएं

एक साफ व सूखे कपड़े की मदद से हैंडबैग के अंदर और बाहर की धूल को झाड़ कर हटा दें। इसके अन्य सभी जेबों और कोनों को भी अच्छी तरह से सूखे कपड़े से क्लीन करलें। क्योंकि, पहले ही गिला करने से आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। फटाफट साफ करने के लिए जरूरी है कि इसपर लगे धूल-कण को सूखे में ही हटा दिया जाए।

साबुन और पानी के मिश्रण से करें हैंडबैग की सफाई?

hand bag cleaning tips

  • एक बाउल मे गुनगुना पानी और हल्के साबुन को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब, नरम कपड़े को इसमें भिगोकर निचोड़ लें।
  • कपड़े से हैंडबैग के बाहरी हिस्से को धीरे से पोंछ लें।
  • साफ करने के दौरान बैग को ज्यादा गिला न करें।
  • आखिर में, हैंडबैग को हवा में सूखने दें। इसे सीधे धूप में रखने से रंग फीका पड़ सकता है।

हैंडबैग के अंदर की सफाई कैसे करें?

handbag cleaning tips in hindi

हैंडबैग की सफाई आप अंदर से भी ठीक उसी प्रकार कर सकते हैं, जैसे आप बाहरी हिस्से को करते हैं। इसके अलावा, अगर आपके बैग के अंदर का कपड़ा हटाने योग्य है, तो उसे निकालकर आप धो भी सकते हैं। फिर, सुखाने के बाद इसे वापस अटैच कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Leather bag को सालों साल तक यूज करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, हमेशा लगेगा एकदम नया

हैंडबैग की करें कंडीशनिंग

अगर आपका लेदर फैब्रिक का बैग है, तो उसे साफ करने के बाद लेदर कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बैग की चमक बनी रहती है और लेदर के खराब होने की संभावना भी कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-पुराने पड़े गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, लगेगा नया जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP