10 रुपये की इस एक चीज से चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम का हर एक कोना

बाथरूम को साफ करने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इस लेख में जानें कि आप 10 रूपये  में बाथरूम को कैसे साफ कर सकती हैं।

 
how to clesn bathroom with alum

गंदे बाथरूम को साफ करने के लिए हम सभी बाजार से महंगे-महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदते हैं और उससे सफाई करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आप अपने बाथरूम को केवल 10 रुपये में साफ कर सकती हैं। जी हैं 10 रुपये में।

हम सभी हफ्ते में दो से तीन बार बाथरूम को साफ करते हैं। इसके बावजूद बाथरूम के किनारे पर जमी गंदगी साफ नहीं होती है। इस लेख में आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इसे क्लीन कर सकती हैं।

बाथरूम के किनारे पर जमी गंदगी को ऐसे करें साफ

toilet corners cleaning tips

बाथरूम में लगी हर एक चीज को आप सिर्फ दस रुपये की इस एक चीज से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 10 रुपये की फिटकरी लेना है। अब फिटकरी को तोड़कर उसे पानी में डालकर 10 मिनट के लिए उबालना है, जब तक फिटकरी पूरी तरह पानी में धुल न जाए। इसके बाद पानी को बाथरूम में जिस किनारे पर गंदगी जमी है वहां पर डालें।

फिटकरी से साफ करें टाइल्स के बीच में जमीं गंदगी

हम सभी अक्सर टाइल्स को रगड़कर कर साफ करते हैं ताकि वह नए जैसी चमकती रहे। लेकिन दो टाइल्स के बीच के हिस्से में कुछ न कुछ गंदगी छूट जाती है। इसे साफ करने के काफी समय देना पड़ता है। ऐसे में धीरे-धीरे इनके बीच गंदगी की परत जमती जाती है जो टाइल्स को पुराना और गंदा दिखाती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए उबले हुए पानी में डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें।
  • घोल बनने के बाद ब्रश की मदद से टाइल्स के बीच के हिस्से को रगड़ते हुए साफ करें।
  • ऐसा करने से आप टाइल्स को नया जैसा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- गंदे बाथरूम को चुटकियों में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

टॉयलेट शीट के किनारे को करें साफ

how to remove  stain toilet seat corners

  • टॉयलेट शीट के किनारे को साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए फिटकरी के उबले हुए पानी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें।
  • अब तैयार को मिक्स करने के बाद दाग लगे हुए जगह इसे डालें।
  • 10 मिनट छोड़ने के बाद टॉयलेट क्लीनिंग ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें।

दरवाजे के किनारे को करें साफ

how to clean toilet door

अक्सर दरवाजे के किनारे पर गंदगी जम जाती है जिसे आसानी से साफ मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप फिटकरी पानी का उपयोग कर सकती हैं।

  • इसके लिए फिटकरी को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ लें।
  • कूटने के बाद इसे पानी में डालकर उबालें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट डालकर घोल बनाएं।
  • घोल को कपड़े की मदद से दाग लगे हुए जगह पर रखकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट के बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP