Bucket Cleaning Tricks: घर के अंदर कमरों से लेकर बाथरूम और उसमें रखी चीजें यदि साफ सुथरी हो तभी उनको इस्तेमाल करने और देखने में अच्छी लगती हैं। वहीं बाथरूम एक ऐसी जगह होती है। जहां पर हाइजीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। दरअसल, यहां पर कीटाणु पनपने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में इस जगह पर हर चीज साफ-सुथरी होना बेहद जरूरी है।
ज्यादातर लोग बाथरूम की सफाई के दौरान वहां रखे बाल्टी और मग की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में वो ज्यादा समय तक यूज करने के बाद पीले पड़ने लगते हैं, जो कि देखने में काफी भद्दे लगते हैं और इनको यूज करने का भी मन नहीं करता है।
ऐसे में आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाली एक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने बाथरूम के गंदे बाल्टी और मग को चमका सकती हैं। वो भी बिना किसी झंझट के और बेहद आसानी से। तो आज हम आपको बेकिंग सोडा की मदद से बाल्टी, मग को चमकाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Cleaning Tips: बाथरूम की गंदी बाल्टी और मग को साफ करने में आएंगे ये तरीके काम
आपको इसके लिए किसी भी बर्तन में बेकिंग सोडा लेना है। अब इसमें आपको नींबू और डिश वाश लिक्विड मिलाना है और इसको तीनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है। अब इस मिश्रण को टूथब्रश की मदद से अपने गंदे बाल्टी और मग पर लगाना है और करीब 10-15 के लिए इसे लगा छोड़ देना है। सूख जाने के बाद इसको गर्म या नार्मल पानी की मदद से साफ कर दें।
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा में सफेद सिरका मिलाकर इसकी मदद से भी अपने बाल्टी और मग को चमका सकती हैं। यह भी बेहद असरकारी और आसान उपाय है। इसमें बस आपको बेकिंग सोडा में दो चम्मच सफेद सिरका मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और इसको ब्रश की मदद से बाल्टी और मग पर रगड़ना है।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें : Easy Cleaning Tips: इस एक चीज से चमक उठेगी बाथरूम की गंदी बाल्टी, लगेगी बिल्कुल नयी
इस तरह आप अपने किचन में यूज होने वाली कुछ चीजों की मदद से अपने बाथरूम के गंदे हो चुके बाल्टी और मग की रंगत चमका सकती हैं। ये उपाय हर घर में काम आने वाले हैं। जिनको एक बार सबको जरूर आजमाना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।