एक समय में ब्यूटी क्वीन बनने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अपनी चमक बिखेरने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हाल में अमेरिका से भारत वापस आई हैं। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण करने का प्रयास किया था।
एक दिन तनुश्री के आरोपों की खबरें आने के बाद बॉलीवुड के मशहूर कॉरियॉग्राफर गणेश आचार्य नाना पाटेकर के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बात काफी पुरानी है। इसीलिए मुझे भी ठीक-ठीक याद नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन इतना जरूर था कि तीन घंटे तक शूटिंग रुकी रही थी। यह मूलत: गलतफहमी का मामला है और जैसा तनुश्री कह रही हैं, वैसा कुछ नहीं हुआ। नाना पाटेकर भले आदमी हैं और वह ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। नाना इंडस्ट्री में लंबे समय से रहे हैं और इससे पहले उनके बारे में ऐसी कोई बात सुनी नहीं गई। उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद भी की है।' गौरतलब है कि जिस गाने का तनुश्री जिक्र कर रही हैं, उसकी कोरियॉग्राफी गणेश आचार्य ही कर रहे थे।
गणेश आचार्य ने मामले पर नाना पाटेकर के पक्ष में बात की तो उसके जवाब में तनुश्री ने कहा, 'गणेश झूठे हैं और दोहरे चेहरे वाले व्यक्ति हैं। उनका ऐसा कहना नेचुरल है, क्योंकि दस साल पहले भी वह उन लोगों में से ही एक थे, जो शोषण के मामले में उदासीन बने रहे थे। वह कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे।'
Read more : ये 'मैं-मैं क्या कहलाता है', क्या हिना खान की यह आदत आपमें भी तो नहीं?
तनुश्री ने इस मामले पर यह भी कहा था, 'बात सिर्फ नाना पाटेकर पर ही खत्म नहीं हो जाती बल्कि उनसे तो इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई है। मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाए और दूसरों के लिए एक नजीर पेश करे कि ऐसा व्यवहार करने के बाद बचा नहीं जा सकता।'
तनुश्री की बातों में कितना तथ्य है, यह स्पष्टता के साथ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन 10 साल पुराने मामले पर तनुश्री आज क्यों चर्चा कर रही हैं, इस पर भी गौर किया जाना चाहिए। अगर उनकी बातों में दम है तो निश्चित रूप से उन्हें इंडस्ट्री से समर्थन मिलेगा, लेकिन अगर इस पर उन्हें समर्थन नहीं मिलता है, तो उनका बयान चर्चा में आने का एक हथकंडा भी माना जा सकता है। बहरहाल तनुश्री के उदाहरण से महिलाओं को इतनी सीख जरूर लेनी चाहिए कि उन्हें अपने साथ होने वाले किसी भी अन्याय के लिए बिना डरे आवाज उठानी चाहिए। अगर व्यक्ति प्रभावशाली भी हो तो उन्हें निर्भीक होकर अपना पक्ष रखना चाहिए। न्याय पाने के लिए अगर तकलीफ से गुजरना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए, लेकिन इसमें अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।