
छठ पूजा का आरंभ 5 नवंबर, दिन मंगलवार से हुआ था। वहीं, इसका समापन 8 नवंबर, दिन शुक्रवार को होगा। जहां एक ओर छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय की परंपरा निभाई जाती है तो वहीं, दूसरी ओर छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया जाता है। खरना का अर्थ है शुद्धिकरण। इस दिन छठी मैया का प्रसाद पूर्ण शुद्धता और विधि अनुसार तैयार किया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है खरना की पूजा का शुभ मुहूर्त और कब बनाया जाता है छठ का प्रसाद।

ऐसा कहा जाता है कि खरना के दिन छठ का प्रसाद तैयार होता है लेकिन ये गलत है। खरना के दिन प्रसाद नहीं बनता है बल्कि जिस दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है उस दिन सुबह के समय प्रसाद तैयार होता है।
सूर्य अर्घ्य के दिन सुबह के समय जिन लोगों ने व्रत रखा होता है वही लोग छठ के पकवान और ठेकुआ आदी चीजें बनाते हैं। जो लोग छठ का व्रत नहीं रखते हैं उन्हें छठी मैया का प्रसाद बनाने की सख्त मनाही होती है।
यह भी पढ़ें: कार्तिक और चैती छठ में क्या है अंतर? जानें पूजा के नियम
छठ पूजा करते करने वाले लोग खरना में पूरे दिन उपवास पर रहते हैं और फिर शाम को स्नान करने के बाद विधिवत छठी मैया की पूजा करते हैं। इसके बाद व्रती लोग गेंहूं के आटे से बनी रोटी को खीर के साथ खाते हैं।
इस महाप्रसाद को खाने के बाद व्रती अपना व्रत पूरा करते हैं। जब व्रती प्रसाद ग्रहण कर लेता है तब उसके घर के अन्य लोग खाना खाने बैठते हैं। विशेष रूप से छठी मैया का प्रसाद घर के बच्चों को खिलाया जाता है।

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया जाता है। खरना की पूजा का शुभ मुहूर्त 6 नवंबर, दिन बुधवार को शाम 5 बजकर 29 मिनट से शुरू है। वहीं, खरना पूजा का समापन रात 7 बजकर 48 मिनट पर होगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर छठ पूजा के दूसरे दिन कब बनाया जाता है छठी मैया का प्रसाद और क्या है खरना की पूजा का शुभ मुहूर्त।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।