Hibiscus Plant Care Tips: गुड़हल के लाल-गुलाबी फूल दिखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि इसे आमतौर पर सभी लोग अपने गार्डन और गमले में लगाना पसंद करते हैं। घर की खूबसूरती बढ़ाने से लेकर पूजा में इस्तेमाल करने तक गुड़हल का फूल बेहद उपयोगी है। इसके अलावा, गुड़हल के फूल का आयुर्वेद में बालों की समस्या को ठीक करने के लिए भी यूज किया जाता है। ऐसे में, आपके घर लगे पौधे का स्वस्थ और हरा-भरा होना बेहद जरूरी है। तभी आप सालों भर पौधे में फूलों की भरमार देख सकते हैं।
खासकर, फरवरी से पहले अगर आप गुड़हल के पौधे को सही देखभाल और पोषण देंगे, तो इसकी टहनियां फूलों से लदी दिख सकती है। इसके लिए आप घर पर ही केमिकल-फ्री खाद बनाकर पौधे को हेल्दी हरा-भरा बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी खाद के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और गुड़हल के पौधे को स्वस्थ और फूलों से लदा हुआ देख सकते हैं।
केमिकल फ्री खाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1-2 लीटर पानी
- एक चम्मच चायपत्ती
- छांछ
- एक टोकरी सब्जियों के छिलके
- पीसी हुई सरसों
- एक बाल्टी
गुड़हल के पौधों के लिए ऐसे बनाएं केमिकल फ्री खाद
- गुड़हल के पौधों के लिए घर पर केमिकल मुक्त खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाल्टी में सारी सब्जियों के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है।
- आवश्यकता अनुसार, बर्तन में एक से दो लीटर पानी डालें।
- इसमें 1 बड़ी चम्मच फ्रेस चायपत्ती डालकर इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर दें।
- इस बर्तन को ढक कर 15 दिनों के लिए ऐसे ही रख दें। इसे बीच-बीच में छड़ी के सहारे मिलाते रहें।
- इसके बाद, बर्तन में 3 से 4 चम्मच पीसी हुई सरसों डालकर इसे अच्छी तरह मिला दें।
- आप चाहें तो इसमें एक कप छांछ भी मिला सकते हैं।
- फिर, इसके पानी को छान कर अलग कर लें। अब, आप पानी के साथ-साथ इसके अन्य मैटेरियल को भी खाद के तौर पर यूज कर सकते हैं।
- बस आपका, यह होममेड खाद बिल्कुल तैयार है। आप इसे सही तरीके से गुड़हल के पौधे में डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-घर में रखी इस चीज को गुड़हल में करें खाद की तरह इस्तेमाल, बगीचे में होने लगेगी फूलों की बारिश
गुड़हल के पौधे में खाद डालने का तरीका
- गुड़हल के पौधे में घर पर बनी इस खाद को डालने से पहले आपको इसकी मिट्टी को खोद कर हल्की ढीली कर लें।
- इसके बाद, आप पौधे में घर पर बनी इस खाद को मिट्टी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- इसके बाद, आप गुड़हल के पौधे में उसका लिक्विड डालें।
- आखिर में, एक बार फिर एक स्टिक से मिट्टी को खोदें, ताकि खाद अंदर अच्छी तरह मिल जाए।
- यह खाद आपके गुड़हल के पौधे के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों