सर्दी के मौसम में अच्छे-खासे पौधे भी मुरझाने लगते हैं। इन्हीं में से एक गुड़हल का पौधा भी है, जो गर्मी और बारिश के मौसम में फूलों से लदा रहता है, सर्दी आते ही मुरझाना शुरू कर देता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि सर्दी के मौसम में भी गुड़हल के पौधे को हरा-भरा रखा जा सकता है और इसमें आपकी मदद किचन में मौजूद एक सब्जी कर सकती है।
ठंड के मौसम में गुड़हल का पौधा फूल देना बंद तो करता ही है, साथ ही इसके पत्ते भी पीले पड़ने शुरू हो जाते हैं। पौधों के सूखने के साथ ही हरी-भरी बगिया भी सूनी पड़ने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों के मौसम में भी आपकी बगिया फूलों से नहीं, तो कम से कम हरी-भरी रहे, तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुड़हल को हरा-भरा रखने में मदद करेगा आलू
जी हां, यह सुनने में अजीब लग सकता है कि आलू से कैसे गुड़हल के पौधे को हरा-भरा रखा जा सकता है। लेकिन, ऐसा पॉसिबल है बस इसके लिए आपको आलू और उसके छिलके की जरूरत होगी। आलू और इसके छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में भी हरे-भरे और फूलों से लदे रहेंगे पौधे, बस करें ये 8 काम
आलू और इसके छिलकों से बहुत ही आसानी से होममेड फर्टिलाइजर बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का आलू लें और इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें। अब आलू के मिक्सचर से पांच गुना ज्यादा पानी लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। आलू और पानी के मिक्सचर को गुड़हल के पौधे की जड़ों में डालें।
आलू के छिलकों से भी बन सकती है खाद
छिलके उबाल कर बनाएं खाद
आप चाहें तो, आलू की जगह इसके छिलकों से भी खाद बना सकती हैं। इसके लिए दो या तीन आलू के छिलके लें और उन्हें एक लीटर पानी में डाल दें। आलू के छिलके और पानी के मिक्सचर में आधा चम्मच चाय पत्ती भी मिला दें।
इसे भी पढ़ें: ठंड के मौसम में करी पत्ते का पौधा सूखने नहीं देंगे ये तीन घोल, पानी में इन चीजों को मिलाकर करें तैयार
आलू के छिलकों, पानी और चाय पत्ती के मिक्सचर के पांच मिनट तक गैस पर उबाल लें और आखिरी में छन्नी की मदद से छान लें। छानने के बाद लिक्विड को ठंडा होने के लिए रख दें। आलू के छिलकों से तैयार होममेड फर्टिलाइजर में सादा पानी मिला लें और फिर पौधे की जड़ों में डालें।
आलू या उसके छिलकों से तैयार खाद को आप गुड़हल के अलावा भी अन्य पौधों में डाल सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि आलू से बने इस होममेड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल महीने में एक या दो बार ही करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा खाद या फर्टिलाइजर देने से भी पौधा मुरझा या फिर गल सकता है।
डिब्बे में स्टोर करके बनाएं खाद
आलू के छिलकों से खाद बनाने का एक अन्य तरीका भी है। इसमें सबसे पहले तीन या चार आलू के छिलके लें और उसमें एक लीटर पानी मिलाएं। पानी और आलू के छिलकों को अब किसी डब्बे या कंटेनर में डालकर तीन या चार दिनों के लिए छोड़ दें।
अगर आप आलू के छिलकों से खाद बनाने के लिए इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर रही हैं, तो हर 24 घंटे में कंटेनर को खोलें और चम्मच की मदद से घोल को मिक्स करें। तीन-चार दिन बीत जाने के बाद आलू और पानी के घोल वाले डब्बे या कंटेनर को खोलें और मिक्सचर को छन्नी की मदद से छान लें। अब आपके पास आलू के छिलकों की मदद से बना होममेड फर्टिलाइजर तैयार है, इसे आप सादे पानी में मिलाकर गुड़हल के पौधे की जड़ों में दे सकती हैं। ध्यान रहे कि पौधे की पत्तियों पर इस फर्टिलाइजर को नहीं छिड़कना है।
गुड़हल के पौधे को किचन में मौजूद आलू की मदद से किस तरह हरा-भरा रखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों