लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए पीपीएफ सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। पीपीएफ में मिलने वाली आकर्षक ब्याज दर महिलाओं को इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित करती है। लंबे समय से चले आ रहे नियमों के तहत पीपीएफ खाते से समयावधि पूरी होने से पहले रकम निकालने की मनाही थी, लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव किए हैं, जिससे महिलाओं की सहूलियतें बढ़ जाएंगी। आइए जानते हैं पीपीएफ से जुड़े नियमों के बारे में-
नए नियमों के तहत अब पीपीएफ खाता खोलने के बाद बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पीपीएफ खाते की रकम से इंतजाम किया जा सकता है। इसके मुताबिक नया खाता खुलने के 5 साल पूरे हो जाने पर एक विशेष फॉर्म भरने के बाद पीपीएफ से पैसे निकाले जा सकते हैं। इसके लिए खाताधारक को फॉर्म 5 भरने की जरूरत होती है।
फॉर्म 5 भरने पर अकाउंट होल्डर समय से पहले अपना पैसा निकाल सकते हैं और अपना खाता भी बंद करा सकते हैं। गौरतलब है कि पीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने की समयावधि अभी भी 15 साल की ही है।
इसे जरूर पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा
बच्चों की उच्च-शिक्षा के लिए मिली सहूलियत
आज के समय में बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई के लिए पेरेंट्स काफी ज्यादा जागरूक हैं। पहले के समय में सिर्फ अकाउंट होल्डर की उच्च शिक्षा के लिए पीपीएफ खाता बंद करने की इजाजत मिलती थी, लेकिन अब सरकार ने नियम में बदलाव लाते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए भी ये सुविधा दे दी है।
इसके लिए भी ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थान में बच्चे के एडमिशन और उसकी फीस से जुड़े दस्तावेज की कॉपी जमा करने की जरूरत पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें:बंद पड़े पीपीएफ खाते को इस तरह करें फिर से एक्टिव
पीपीएफ खाता खुलवाने पर मिलते हैं कई फायदे
एक बार पीपीएफ खाता खुल जाने के बाद महिलाओं को इसके कई फायदे मिलते हैं। पीपीएफ खाते पर अन्य सेविंग स्कीम्स की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलती है। नियमित अंतराल पर रकम जमा करते रहने पर इसमें हर साल ब्याज के रूप में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिलती है। अगर खाते में बीच में पैसे जमा ना भी हो पाएं तो न्यूनतम शुल्क अदायिगी के साथ खाते को चालू रखा जा सकता है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों