हिंदू धर्म में किसी भी पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। हर एक महीने में एक और पूरे साल में 12 पूर्णिमा तिथि होती हैं। साल की हर एक पूर्णिमा तिथि में पूजन का विशेष महत्व है और उनका फल भी अलग मिलता है।
हर एक तिथि अपने आप में खास होती है और इसमें विशेष रूप से विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। वहीं चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि सबसे मुख्य मानी जाती है क्योंकि हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला महीने होता है और इस पूरे माह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन फलदायी होता है।
यही नहीं चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती भी होती है, इसलिए इस दिन उनका पूजन भी विशेष रूप से फलदायी होता है। आइए आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि इस साल कब पड़ेगी चैत्र महीने की पूर्णिमा और इस दिन किस तरह से पूजन करना फलदायी होगा।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Month 2023 Kab Hai: चैत्र माह 2023 कब है? जानें महत्व, नियम और उपाय
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के बाद पहली पूर्णिमा के रूप में माना जाता है। इस विशेष दिन पर, विभिन्न स्थानों पर लोग हनुमान जयंती भी मनाते हैं, जो भगवान हनुमान के अवतरण का दिवस माना जाता है।
इस दिन जो लोग जो लोग चैत्र पूर्णिमा का व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु और भगवान चंद्रमा की पूजा करते हैं, उन्हें समस्त देवताओं का दिव्य आशीष मिलता है। इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति को अपने सभी वर्तमान और पिछले पापों से मुक्ति मिल जाती है।
यह विडियो भी देखें
यही नहीं मान्यता यह भी है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से भी पापों से मुक्ति मिलती है और कामनाओं की पूर्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति चंद्रमा की पूजा करता है उसे भी विशेष फलों की प्राप्ति होती है, क्योंकि इस दिन चन्द्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्त होता है और इसके पूजन से शरीर के रोग दोष मुक्त होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: जानिए कैसे हुई थी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
यदि आप यहां बताए तरीके से चैत्र पूर्णिमा के दिन पूजन करती हैं तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा और समृद्धि के द्वार खुलेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।