आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज या फिर देश के बड़े बिजनेसमैन को ही ले लें, सभी चाहते हैं कि उनका आशियाना स्वर्ग जैसा हो। इसलिए अपने घर को अपनी क्षमता और बजट के अनुसार सभी सजाते-संवारते हैं। यदि सेलिब्रिटीज की बात करें, तो कुछ सेलेब्स के घर बेहद खूबसूरत हैं और उनके घर को खूबसूरत बनाने का काम गौरी खान ने किया है।
गौरी खान वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ होने के अलावा, वे एक सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। आपको बता दें कि गौरी खान ने एक्टर रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन के साथ मिलकर इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू किया था, आज गौरी ने इस फील्ड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर देश के बड़े बिजनेसमैन के घरों, बार, ऑफिस आदि को भी गौरी ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया-संवारा है।
चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के घर, शोरूम, गार्डन, लाउंज और ऑफिस की तस्वीरें दिखाएंगे, जिसे सजाने का काम गौरी खान ने किया है।
इसे जरूर पढ़ें: काजोल-अजय देवगन के घर 'शिव शक्ति' की देखें तस्वीरें और जानें डीटेल्स
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े फिल्म मेकर्स में से एक करण जौहर का घर बेहद खूबसूरत है। करण ने कुछ वक्त पहले ही अपने घर का दोबारा से डेकोर करवाया है। यह डेकोर गौरी खान ने ही किया है। आपको बता दें कि करण के घर में हमेशा ही सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। इसलिए करण ने अपने मुंबई के कार्टर रोड स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट को रेनोवेट करवाया है। करण यहां अपने दो बच्चों और मां हीरू जौहर के साथ रहते हैं।
करण ने कुछ वक्त पहले ही गौरी खान से अपने घर की छत को डेकोरेट करवाया है। अब करण की छत किसी लाउंज से कम नहीं लगती है। यहां बैठने का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है। वैसे छत से ही जुड़े हुए एक हिस्से में करण ने लाउंज बनवाया है। यहां करण पार्टी भी करते हैं और मीटिंग भी करते हैं। इतना ही नहीं, करण ने अपने बच्चों के लिए एक सुंदर सी नर्सरी भी बनवाई है। इसे भी गौरी खान ने ही डिजाइन किया है। बच्चों के कमरे में करण ने कार्टून वाला वॉलपेपर लगवाया है और बच्चों के लिए स्पेशल बेड भी बनवाया है।
इसे जरूर पढ़ें: देखें टीवी के सुपरस्टार राम कपूर के अलीबाग स्थित नए घर की तस्वीरें
बताया जाता है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन जुहू स्थित मकान में रहते हैं, जिसका नाम 'जलसा' है। हालांकि, दोनों ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भी एक फ्लैट काफी वर्षों पहले ही खरीद लिया था। इस कॉम्प्लेक्स में और भी कई सेलिब्रिटीज रहती हैं। इस तस्वीर को देख कर यह नहीं कहा जा सकता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अपने पुराने घर जलसा के इंटीरियर को और बेहतर करने के लिए गौरी खान के स्टूडियों पहुंचे थे या फिर नए घर को संवारने के लिए उन्होंने गौरी खान की मदद ली थी। मगर यह बात तय है कि गौरी खान ने बॉलीवुड के इस कपल के आशियाने को भी सजाया है।
यह बात सभी जानते हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने मुंबई में एक नया घर ले लिया है और कुछ वक्त पहले ही दोनों अपने नए घर में शिफ्ट भी हुए हैं। आपको बता दें कि करीना का पुराना घर फॉर्च्यून हाइट्स में था, जिसका इंटीरियर डेकोरेशन दार्शनि शाह ने किया था। वहीं करीना और सैफ का नया घर बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में है। यह घर बहुत ही बड़ा और लैविश है। हालांकि, इस घर का इंटीरियर डेकोरेशन दार्शनि शाह ने ही किया है, मगर अपने इस नए घर को सजाने के लिए करीना ने गौरी खान की भी मदद ली है और उनके स्टोर से काफी कुछ खरीदारी भी की है।
माधुरी का मुंबई में पालाटियल में बंगला है। यहां वह अपने पति और दो बेटों के साथ रहती हैं। माधुरी दीक्षित का घर भी उतना ही खूबसूरत है जितनी की वह खुद हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने घर को तरह-तरह की पेंटिंग्स से सजा रखा है। अन्य सेलिब्रिटीज की तरह माधुरी दीक्षित ने भी अपने घर को सजाने-संवारने में गौरी खान की मदद ली हैं। हालांकि, यह कह पाना मुश्किल है कि माधुरी ने गौरी खान से अपने घर का इंटीरियर करवाया है या केवल उनके स्टोर से इंटीरियर डेकोरेशन का सामान खरीदा है। मगर गौरी खान के इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर इस बात को बयां करती है कि धक-धक गर्ल भी उनके स्टूडियो का विजिट कर चुकी हैं।
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लिए भी गौरी खान ने काम किया है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की खूबियां किसी से छुपी नहीं हैं। इस आलीशान घर के एक कोने को गौरी खान ने सजाया है। आपको बता दें कि एंटीलिया में वह सारी सुख-सुविधाएं हैं, जो एक 7 स्टार होटल में भी नहीं होती हैं। इस घर में एक बार लाउंज भी है, इस बार लाउंज को गौरी खान ने सजाया है।
आपको बता दें कि केवल सेलिब्रिटीज के घर ही नहीं बल्कि गौरी खान वैनिटी वैन, होटल का इंटीरियर डेकोरेशन और शोरूम के इंटीरियर पर भी काम करती हैं। वर्ष 2018 में गौरी खान ने मुंबई के बांद्रा स्थित मैक्सिकन रेस्त्रां ' Sanchos' का इंटीरियर डेकोरेशन भी किया था। इतना ही नहीं, गौरी खान अपने पति शाहरुख खान के ऑफिस को इंटीरियर भी कर चुकी हैं। फिलहाल गौरी फेमस फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के हैदराबाद स्थित नए शो रूम के इंटीरियर का काम देख रही हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।