क्या डेबिट-क्रेडिट कार्ड का भी होता है इंश्योरेंस? गुम होने पर मिल सकते हैं ये बेनिफिट्स

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की तरह डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस भी होता है। अगर डेबिट-क्रेडिट कार्ड गुम हो जाएं, तो इंश्योरेंस की वजह से कई फायदे मिल सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं डेबिट-क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस के क्या फायदे होते हैं।
image

आजकल पेमेंट करने के लिए डेबिट, क्रेडिट या UPI का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से बहुत कम लोग पर्स में कैश रखते हैं और कार्ड्स ही कैरी करना पसंद करते हैं। ऐसे में सोचकर देखिए कि आपका कार्ड गुम हो जाए या गलत हाथों में चला जाए तो आपके खाते से पैसे उड़ने का खतरा बन जाता है। वहीं, अगर आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस हो तो आपको कम से कम नुकसान झेलना पड़ेगा।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इंश्योरेंस का जिक्र सुनकर आप शायद कंफ्यूज हो सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इंश्योरेंस का जब भी नाम आता है तो दिमाग में सबसे पहले हेल्थ, लाइफ या कार-बाइक का इंश्योरेंस ही याद आता है। लेकिन, अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस भी कराया जा सकता है। हालांकि, हर सरकारी या प्राइवेट बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस नहीं करता है। साथ ही इसे हेल्थ इंश्योरेंस की तरह हर साल प्रीमियम देकर रिन्यू भी कराना पड़ता है।

क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इंश्योरेंस लेने का फायदा क्या है?

कार्ड ब्लॉकिंग

Credit card blocking

अगर आपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इंश्योरेंस लिया है और वह गुम हो जाते हैं तो आपको अलग-अलग नंबर पर फोन करने की जरूरत नहीं है। आप एक सिंगल नंबर पर फोन करके भी अपने सभी कार्ड्स ब्लॉक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्यों बैंक करते हैं क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार फोन, क्या इससे होता है कोई फायदा या छिपा होता है जाल? यहां आसान भाषा में समझें

होटल का खर्चा

ट्रिप के दौरान आपका वॉलेट चोरी हो जाता है और उसके साथ कार्ड्स भी चले जाते हैं, तो इंश्योरेंस प्लान होटल का खर्चा भी उठा सकता है। साथ ही टिकट बुक करने में भी मदद कर सकता है।

नुकसान की भरपाई

अगर क्रेडिट-डेबिट कार्ड खो जाता है और किसी गलत हाथ में पड़ जाता है। ऐसे में नुकसान होने पर एक लिमिट तक इंश्योरेंस प्लान में भरपाई की जाती है। यहां साफ तौर पर बता दें, यह भरपाई एक सीमित सीमा तक ही होती है।

गलत ट्रांजेक्शन पर भरपाई

कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में गलत पेमेंट कर देते हैं। जिसका पछतावा बाद में होता है। क्योंकि, कार्ड की ट्रांजेक्शन्स का लौटना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपने कार्ड्स पर इंश्योरेंस लिया है तो एक लिमिट तक, भरपाई होती है।

एडवांस कैश की सुविधा

क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इंश्योरेंस करवाया है तो जरूरत पड़ने पर आपको एडवांस कैश भी मिल सकता है। हालांकि, पैसा आपको 28 दिन के अंदर लौटाना होता है। अगर तय सीमा में पैसा न लौटाया जाए, तो मोटा इंटरेस्ट देना पड़ सकता है। एडवांस कैश की सुविधा इमरजेंसी या ट्रैवलिंग के समय काम आ सकती है।

ट्रैवल इंश्योरेंस

इंटरनेशनल ट्रैवल के समय अगर कोई नुकसान हो जाता है तो क्रेडिट-डेबिट कार्ड इंश्योरेंस प्लान में वह भी कवर हो सकता है। इस कवरेज में चेक-इन बैग का खोना, ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के मिसप्लेस होने और ट्रांजिट में खोए बैग्स का शामिल हैं।

मृत्यु के बाद फायदा

credit debit card insurance

अगर कार्ड होल्डर की अचानक मृत्यु हो जाती है और क्रेडिट कार्ड का किसी तरह का बकाया बचता है तो इंश्योरेंस प्लान में वह सेटल कर दिया जाता है। इसकी मदद से कार्ड होल्डर की फैमिली पर बोझ कम होता है और फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

खोया फोन वापस

क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इंश्योरेंस लिया है और अगर आपका फोन खो जाए, तो इसकी मदद से वापस मिल सकता है। इसके लिए बस आपको बैंक को फोन करना होगा। बैंक के पास आपके फोन का IMEI नंबर रजिस्टर होगा और फिर वह कंपनी से बात करके फोन को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP