क्या घर के बेडरूम में रख सकते हैं लड्डू गोपाल?

आजकल हर किसी के घर में लड्डू गोपाल मिल जाएंगे। लोग भक्तिभाव के साथ लड्डू गोपाल को घर ले जाते हैं और उनकी सेवा पूजा करते हैं। 

should we keep laddu gopal at bedroom

Can I Keep Laddu Gopal In My Bedroom: आजकल हर किसी के घर में लड्डू गोपाल मिल जाएंगे। लोग भक्तिभाव के साथ लड्डू गोपाल को घर ले जाते हैं और उनकी सेवा पूजा करते हैं। आपके घर भी लड्डू गोपाल अवश्य होंगे या आप भी लड्डू गोपाल को घर लाने की सोच रहे होंगे।

हालांकि घर में लड्डू गोपाल लाने के बाद ज्यादातर लोग उन्हें रखने या उनकी सेवा से जुड़े नियमों की अनदेखी कर देते हैं। वहीं, कई लोग तो घर के मंदिर में रखने की बजाय लड्डू गोपाल को घर के बेडरूम में रखते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि यह सही है या गलत।

क्या बेडरूम में रखने चाहिए लड्डू गोपाल? (Should Laddu Gopal Be Kept at Bedroom?)

can we keep laddu gopal at bedroom hindi

लड्डू गोपाल को श्री कृष्ण (श्री कृष्ण के जिंदा सबूत) का बाल स्वरूप माना गया है। इसी कारण से बहुत से लोग लड्डू गोपाल को अपने ही बच्चे या घर के सदस्य की तरह रखते हैं और उनकी सेवा पूजा करते हैं। साथ ही, उन्हें मंदिर में रखने के बजाय उन्हें अपने साथ अपने बेडरूम में ही सुला देते हैं या बेडरूम में स्थापित करते हैं।

यह भी पढ़ें:घर में हैं लड्डू गोपाल तो जानें किस माह में चढ़ाएं कौन सा फूल

ऐसा करना बिलकुल गलत है। भगवान भाव के भूखे होते हैं। ऐसे में उनका उसी तरह ध्यान रखना जैसे किसी बच्चे का रखा जाता है, यह अलग बात है लेकिन उन्हें हमेशा मंदिर (मंदिर जानें के लाभ) में ही स्थापित करना चाहिए ताकि पूजा-पाठ की शुद्धता बनी रहे और पूजा में कोई दोष उत्पन्न न हो। पूजा का फल प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें:Laddu Gopal: घर में किस धातु के बने लड्डू गोपाल रखें

अगर आप घर में लड्डू गोपाल लाते हैं तो उन्हें मंदिर में ही रखें और वहीं से उनकी भक्तिभाव से पूजा करें, सेवा करें। हां अप चाहें तो घर में पालना ला सकते हैं और मंदिर के अलावा पालने में लड्डू गोपाल को रख सकते हैं, उन्हें सुला सकते हैं लेकिन पालना बेडरूम में न रखें न ही मंदिर बेडरूम में रखें।

अगर आपके भी घर में लड्डू गोपाल हैंया आप अपने घर में लड्डू गोपाल लाना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि क्या लड्डू गोपाल को घर के बेडरूम में रखना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP