घर में हैं लड्डू गोपाल तो जानें किस माह में चढ़ाएं कौन सा फूल

हिन्दू धर्म में हर देवी-देवता से संबंधित उनके प्रिय फूलों के बारे में बताया गया है। साथ ही, किस माह में कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए इस बारे में भी उल्लेख मिलता है।   

which flowers we should offer to lord krishna

Laddu Gopal Ko Kaun Sa Phool Chadhaye: हिन्दू धर्म में हर देवी-देवता से संबंधित उनके प्रिय फूलों के बारे में बताया गया है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में विराजित लड्डू गोपाल को किस माह में कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।

किस महीने में लड्डू गोपाल को कौन सा पुष्प चढ़ाना चाहिए?

which flower can be offered to laddu gopal

चैत्र माह में लड्डू गोपाल को चंपा, चमेली, दौना, कटसरैया और वरुण वृक्ष के फूल अर्पित करने चाहिए। वहीं, वैशाख माह में केवड़े के पत्ते या फूल लड्डू गोपाल (लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम) को अर्पित करना शुभ माना जाता है। ज्येष्ठ माह में लड्डू गोपाल को गेंदे के फूल अर्पित करना चाहिए।

आषाढ़ में लड्डू गोपाल को कनेर के फूल चढ़ाने चाहिए। इसके अलावा, लाल या स्वर्ण रंगी फूल चढ़ाना भी उत्तम होता है। सावन में लड्डू गोपाल को पुष्प अर्पितनहीं किये जाते हैं बल्क्मी तुलसी दल चढ़ाया जाता है लेकिन आप चाहें तो सदाबहार का फूल चढ़ा सकते हैं।

भाद्रपद माह में लड्डू गोपाल को सफेद और पीले रंग के पुष्प चढ़ाने चाहिए। आश्विन माह में लाडू गोपाल को जूही, चमेली, कमल आदि फूल अर्पित करने चाहिए। कार्तिक माह में कोई सा भी पुष्प चढ़ाया जा सकता है क्योंकि इस माह में लड्डू गोपाल को सभी पुष्प प्रिय हैं।

यह भी पढ़ें:Laddu Gopal: घर में किस धातु के बने लड्डू गोपाल रखें

मार्गशीर्ष माह में लड्डू गोपाल को पुष्पों के साथ नैवेद्यों भी चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से लड्डू गोपाल की कृपा आप पर बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के उपाय) का वास होता है। पौष माह में भी लड्डू गोपाल को सावन की ही भांति मात्र तुलसी दल अर्पित करना शुभ माना जाता है।

which flower should be offered to laddu gopal

माघ माह में गेंदे और जितने भी पीले पुष्प हैं उन्हें लड्डू गोपाल को अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा, आखिरी हिन्दू माह यानी कि फाल्गुन में लड्डू गोपाल को नीले पुष्प अर्पित करने चाहिए। आप चाहें तो अपराजिता का फूल भी चढ़ा सकते हैं। यह श्रेष्ठ माना जाता है।

अगर आपके भी घर में लड्डू गोपाल स्थापित हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि किस माह में लड्डू गोपाल को कौन सा पुष्प चढ़ाना चाहिए और के हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP