herzindagi
netra mantena vamsi gadiraju udaipur billionaire wedding

नेत्रा मंटेना और वामसी की शाही शादी में Donald Trump के बेटे सहित शामिल हुए कई बॉलीवुड स्टार्स, Ranveer-Deepika और Priyanka-Nick ने भी जमाया रंग

अमेरिकी अरबपति और फार्मा दिग्गज रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना टेक इंटरप्रेन्योर वामसी गाडीराजू के साथ शाही बंधन में बंधने जा रही हैं। 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का तड़का लगा है।
Editorial
Updated:- 2025-11-22, 16:51 IST

राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर दुनिया की सबसे भव्य और हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बन रहा है। अमेरिकी अरबपति और फार्मा दिग्गज रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना टेक इंटरप्रेन्योर वामसी गाडीराजू के साथ शाही बंधन में बंधने जा रही हैं। 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का तड़का लगा है। रणबीर-दीपिका, प्रियंका-निक और यहां तक कि जेनिफर लोपेज व जस्टिन बीबर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी ने इस शादी को इस साल का सबसे बड़ा इवेंट बना दिया है जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन ने उदयपुर को ग्लैमरस वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। इस वेडिंग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे भी इसमें शामिल हुए हैं।

कौन है नेत्रा मंटेना?

नेत्रा मंटेना अमेरिका स्थित फार्मा कंपनी 'इंगनस फार्मास्यूटिकल्स' के सीईओ और भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मा मंटेना की बेटी हैं। उनका परिवार यूएसए के ऑरलैंडो में रहता है। उनकी शादी को भारत की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक माना जा रहा है।

Vamsi Gadiraju and Netra Mantena's Wedding Website

कौन है वामसी गाडीराजू?

वामसी गाडीराजू एक उभरते हुए टेक इंटरप्रेन्योर हैं। वह न्यूयॉर्क स्थित टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। यह कंपनी मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट को डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशन में मदद करने के लिए एआई-बेस्ड सॉफ्टवेयर टूल प्रदान करती है। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है। 2024 में उन्हें 'फूड एंड ड्रिंक' कैटेगरी में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल किया गया था जो उनके प्रभावशाली करियर को दर्शाता है।

वेडिंग वेन्यू और सेरेमनीज

नेत्रा मंटेना और वामसी गाडीराजू की शादी के फंक्शन्स 21 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और 24 नवंबर तक चलेंगे। शादी के कार्यक्रम उदयपुर के सबसे प्रतिष्ठित और शानदार स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें;

Inside Netra Mantena and Vamsi Gadiraju's Udaipur wedding: Jennifer Lopez,  an island palace on Lake Pichola and more - Netra Mantena Vamsi Gadiraju's  Udaipur wedding with Jennifer Lopez, Justin Bieber, Donald Trump

  • द लीला पैलेस
  • सिटी पैलेस का जनाना महल
  • माणक चौक
  • जग मंदिर आईसलैंड पैलेस (पिछोला झील के बीचों-बीच)

मेन वेडिंग 23 नवंबर को पिछोला झील के बीच बने 'जग मंदिर आईसलैंड पैलेस' में होगी।

  • 21 नवंबर प्री-वेडिंग
  • 22 नवंबर संगीत समारोह
  • 23 नवंबर मेन वेडिंग और रिसेप्शन
  • 24 नवंबर अतिथियों की विदाई

बॉलीवुड सितारों और इंटरनेशनल सिलेब्स का तड़का

इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के करीब 40 देशों से 120 से अधिक वीआईपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिसने इसे सचमुच एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट बना दिया है। संगीत फंक्शन में रणबीर सिंह ने अपनी डांस परफॉरमेंस से इस वेडिंग इवेंट में चार चांद लगा दिए। रणबीर ने यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ स्टेज शेयर करते हुए धमाकेदार डांस किया।

ranveer singh in netra mantena vamsi gadiraju wedding

इसके अलावा, कृति सेनन ने अपने हिट गाने 'परम सुंदरी' पर शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, जैकलीन फर्नांडीज ने उन्होंने 'लाल छड़ी' गाने पर परफॉर्म किया। साथ ही, जाह्नवी कपूर ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जैसे अन्य बड़े सितारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।

jacqueline fernandise and janhavi kapoor in in netra mantena vamsi gadiraju wedding

शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आए तो वहीं, वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के टाइटल ट्रैक पर थिरकते हुए दिखाई दीए।

shahid kapoor in in netra mantena vamsi gadiraju wedding

करण जौहर ने शादी के एक इवेंट में सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने स्टेज पर ही अपने मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सेट तैयार कर लिया। इसके लिए उन्होंने मंच पर सोफा लगाया और शो की थीम बना दी। इसके बाद, करण जौहर ने दूल्हा-दुल्हन नेत्रा मंटेना और वामसी गादीराजू को शो में मेहमान के तौर पर बुलाया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वे 'हॉट गॉसिप' के मज़ेदार ठिकाने पर उनका स्वागत करते हैं।

karan johar in in netra mantena vamsi gadiraju wedding

करण ने सिटी पैलेस में हुए इस जश्न के दौरान, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े से कई मजेदार सवाल पूछे। नेत्रा और वामसी ने करण जौहर के इस चुलबुले अंदाज़ का खूब लुत्फ़ उठाया। उन्होंने करण के साथ रैपिड फायर राउंड भी खेला और इस लाइव शो का भरपूर मज़ा लिया। यह शादी के माहौल में एक अनोखा और मनोरंजक मोड़ था।

वहीं, इंटरनेशनल सिलेब्स की बात करें तो इस शादी में जूनियर डोनाल्ड ट्रंप, पॉप सेंसेशन जेनिफर लोपेज, मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर, ग्रैमी विजेता डीजे टिएस्टो शामिल हुए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।