herzindagi
image

Pre-Wedding Shoot Locations: उदयपुर की ये शाही और हसीन जगहें आपके प्री-वेडिंग शूट में लगा देंगी चार चांद, न करें म‍िस

इन द‍िनों कपल्स के बीच प्री-वेडिंग शूट का क्रेज देखने को म‍िल रहा है। अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती हैं तो उदयपुर प्री-वेड‍िंग शूट के ल‍िए एक बेहतरीन जगह है। ये शहर अपनी शाही विरासत, खूबसूरत झीलों और ऐतिहासिक महलों के कारण पूरी दुन‍िया में फेमस है। साथ ही यहां क्‍ल‍िक कराई गई हर तस्‍वीर में आपको रॉयल टच देखने को म‍िलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 15:37 IST

शादी का मौका हर क‍िसी की लाइफ का बहुत खास लम्‍हा होता है। इसके ल‍िए लोग कई तरह की प्‍लान‍िंग करते हैं। प्री-वेड‍िंग शूट से लेकर स‍िनेमैटोग्राफी तक, कई तरह के काम लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के ल‍िए करते हैं। अगर आप भी अपनी शादी से पहले के खूबसूरत पलों को किसी खास जगह पर कैद करना चाहती हैं, तो उदयपुर आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है।

राजस्थान का ये खूबसूरत शहर, जिसे City of Lakes यानी झीलों का शहर कहा जाता है, हर कोने में रॉयल लुक और पुराने राजघरानों की झलक दिखाता है। यहां की हवेलियां, किले, झीलें और घाट, सब कुछ इतना सुंदर है कि आपकी प्री-वेडिंग फोटोज एकदम फिल्मी लगेंगी। अगर आप अपनी फोटोशूट के लिए ऐसी जगह चाहती हैं, जहां हर फोटो में रॉयल टच दिखे, तो उदयपुर की ये कुछ जगहें आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगी-

pre wedding locations in udaipur (2)

सिटी पैलेस

उदयपुर का सिटी पैलेस सबसे मशहूर जगहों में से एक है। यहां की शाही दीवारें, बड़े दरवाजे और झरोखे आपकी फोटोज को रॉयल टच देंगे। अगर भीड़ से बचना चाहती हैं, तो यहां के आसपास के कुछ होटल और वेन्यू भी पुराने महलों जैसे ही लगते हैं, जहां शूट कराना आसान होता है। आपके ल‍िए ये जगह क‍िसी जन्‍नत से कम नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें: अपनी Pre-Wedding में जानें से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, वरना अच्छी नहीं आएंगी तस्वीरें

लेक पिछोला

लेक पिछोला उदयपुर की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। यहां का नजारा इतना शांत और खूबसूरत है कि आपकी तस्वीरें सपनों जैसी दिखेंगी। आप चाहें तो झील के बीच नाव में बैठकर सनसेट के समय शूट करा सकती हैं। झील के किनारे भी कई ऐसे होटल हैं जो शूट के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप देते हैं।

सज्जनगढ़ पैलेस

सज्जनगढ़ पैलेस को मानसून पैलेस भी कहा जाता है। ये महल पहाड़ी पर बना है और यहां से पूरे उदयपुर शहर का नजारा दिखाई देता है। झीलें, महल और नीला आसमान, सब कुछ आपकी तस्‍वीरों को पूरा कर देंगे। अगर आपको खुले आसमान और ऊंचाई से दिखता खूबसूरत नजारा पसंद है, तो ये जगह आपके फोटोशूट के लिए एकदम सही है।

अम्ब्राई घाट

अगर आप कुछ सादगी और शांति से भरी तस्वीरें चाहती हैं, तो अम्ब्राई घाट पर शूट कराना सबसे अच्छा ऑप्‍शन रहेगा। सुबह के समय जब हल्की धूप होती है, तब यहां प्री-वेड‍िंंग शूट करने का मजा ही कुछ और है।

pre wedding locations in udaipur (1)

हाथीपोल मार्केट

अगर आप रंगों से भरा शूट चाहती हैं, तो उदयपुर का हाथीपोल मार्केट सही जगह है। यहां की गलियां, रंग-बिरंगे कपड़े और सजावट आपकी तस्वीरों में एक नया जोश और खुशियों का रंग भर देंगे।

इसे भी पढ़ें: इन गानों पर करें Pre-wedding शूट, वीडियो देखकर लोग कहेंगे वाह-वाह

उदयपुर सिर्फ शादी के लिए नहीं, बल्कि प्री-वेडिंग शूट के लिए भी लोगों की पहली पसंद बन चुका है। यहां का हर कोना, हर झील और हर दीवार एक कहानी कहती है। आपके ल‍िए ये जगह एकदम बेस्‍ट रहेगी। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Source- https://www.incredibleindia.gov.in/en/rajasthan/udaipur/perfect-pre-wedding

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।