herzindagi
living room decoration tips

Living Room को ये डेकोरेशन आइडिया देंगे गजब का लुक, देखें कम बजट में सजाने के तरीके

living Room ka Makeover Kaise Kare: अगर घर में सुकून के कोने की बात करो, तो वह लिविंग रूम होता है। इस रूम को अक्सर लोग बड़े कायदे और शौक से सेट और सजावट करते हैं। अगर आप भी अपने घर के लिविंग रूम को डेकोरेट करने का सोच रही हैं, तो इस लेख में बताए गए तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2026-01-05, 15:53 IST

Budget-Friendly Living Room Decor ideas: लिविंग रूम घर का वह कोना होता है जहां हम अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं और परिवार के साथ सुकून के पल बिताते हैं। इस कमरे को सुंदर और सुकून भरा बनाने के लिए हमेशा बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि पैसे के साथ-साथ थोड़ी सी क्रिएटिविटी और स्मार्ट प्लानिंग की जरूरत होती है। इसके जरिए आप अपने लिविंग रूम को लक्जरी बना सकती हैं।

आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि घर को को सजाने के लिए महंगे फर्नीचर या इंटीरियर डिजाइनर की जरूरत है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सही रंगों का चुनाव, रोशनी का तालमेल और कुछ छोटे बदलाव साधारण से कमरे को एक नया लुक दे सकता हैं। आज के इस लेख में हम आपको कम बजट में लिविंग रूम को डेकोरेट करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंडोर प्लांट्स से सजाएं कमरे का कोना

how to decorate living room

लिविंग रूम को सुंदर और फ्रेश रखने के लिए सबसे सस्ता और आसान तरीका इंडोर प्लांट का ऑप्शन चुनना है। इसके लिए इंडोर प्लांट जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एलोवेरा जैसे पौधे एकदम परफेक्ट रहेंगे। ये न केवल हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि कमरे के खाली कोनों को एक नेचुरल और प्रीमियम लुक भी देते हैं। आप इन्हें पुराने चाइना कप, पेंट की हुई बाल्टियों या मिट्टी के गमलों में लगाकर सजा सकती हैं। अगर आपके पास जगह कम है, तो आप हैंगिंग पॉट्स का ऑप्शन चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Terracotta Home Decoration: घर को देना है रॉयल और विंटेज लुक? ट्राई करें ये खूबसूरत टेराकोटा होम डेकोर आइडियाज

कुशन और पर्दों के साथ रंगों का करें बदलाव

Chote living room ka makeover

कमरे के कलर या पेंट को चेंज करना अक्सर पैसों के खर्च को बढ़ा देता है। अब ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो आप बिना फर्नीचर बदले रूम का लुक अपने कुशन कवर्स और पर्दों को बदलकर कर सकती हैं। भारी पर्दों की जगह हल्के और पेस्टल रंग के कर्टन्स लगाएं। सोफे पर अलग-अलग टेक्सचर और पैटर्न के कुशन रखें। ब्राइट कलर के कुशन सोफे के बोरिंग लुक को बदल देते हैं।

रोशनी और वॉल डेकोर पर दें ध्यान

Purane saman se decoration ideas

कमरे में सही लाइट का इस्तेमाल अक्सर इसमें चार-चांद लगा देता है। अब ऐसे में लिविंग रूम के मुख्य बल्ब की जगह वार्म व्हाइट लाइट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही दीवार के एक कोने में कम बजट वाली फेयरी लाइट्स या एक अच्छा सा स्टैंडिंग लैंप रख सकती हैं।

इसके अलावा सारी दीवारों को पेंट करने के बजाय सिर्फ एक दीवार पर गहरा रंग या वॉलपेपर लगाएं। अगर आप चाहें तो दीवार पर फैमिली फोटो का कोलाज या कुछ बजट-फ्रेंडली पेंटिंग्स भी लगा सकती हैं।

पुराने फर्नीचर को दें नया टच

Budget-friendly Apartment Decor ideas

नया फर्नीचर खरीदना महंगा हो सकता है। ऐसे में पुराने फर्नीचर को ही नया लुक दे सकती हैं। पुरानी सेंटर टेबल पर एक सुंदर टेबल रनर बिछाएं। आप पुराने लकड़ी के स्टूल को वाइब्रेंट कलर्स से पेंट करके उसे साइड टेबल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, कमरे के लेआउट को बदलना भी एक बढ़िया आइडिया है। कभी-कभी सोफे और टीवी यूनिट की दिशा बदल देने से भी पूरा कमरा नया लगने लगता है।

इसे भी पढ़ें- Balcony Gardening: सर्दियों में कम पैसे में बालकनी को दें नया लुक, ये 5 पौधे लगाकर बढ़ाएं रौनक

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।