भगवान बुद्ध ने हमेशा से अहिंसा और सत्य का मार्ग अपनाया और अपने भक्तों को उन्होंने हमेशा शांति का पाठ पढ़ाया है। आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में भगवान की बुद्ध पूजा-पाठ होती है। ऐसे में अगर आप भी भगवान बुद्ध भक्त हैं और अपने प्रियजनों को कुछ बेहतरीन संदेश भेजना चाहते हैं, तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें भेज सकते हैं। यक़ीनन इन संदेश को पढ़ने के बाद हर कोई आपको आशीर्वाद देगा।
1-अवसर आया है शांति का, आया है प्यार का समय,
जिसने दी हमें शांत और प्यार,
ऐसे भगवान को आज करते हैं याद!
बुद्धं शरणं गच्छामि!
2-बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि।
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
3-प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध ऐसी कृपा बनाएं!
इसे भी पढ़ें:नेचर से आपको भी है प्रेम, तो इन संदेश को भेजकर अपनों को करें विश
4-हर दिन आपके जीवन में आए
सुख, शांति और समाधान,
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को
आज तहे दिल से प्रणाम!
बुद्धं शरणं गच्छामि!(फेमस बौद्ध मठ)
5-स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन है
और वफादारी सबसे बड़ा संबंध
भगवान बुद्ध।
6-न हो द्वेष, न हो क्लेष
न हो मन में कोई भी शक,
भगवान बुद्ध दे आपको
सुख, समृद्धि और शांति!
बुद्धं शरणं गच्छामि!
7-बुद्ध के ध्यान में मग्न हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो भगवान बुद्ध सबके लिए खास हैं!
बुद्धं शरणं गच्छामि!
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं भारत के 9 विचित्र रीति-रिवाजों के बारे में
8-सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो अच्छा कहो,
प्रेम धारा बनाकर हमेशा बहो
बुद्धं शरणं गच्छामि!
9-उन्नति के साथ मिले विश्रांति।
जीवन में भरा रहे ढ़ेर सारा प्यार,
भगवान बुद्ध से करते हैं ये कमाना!
10-हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है
लेकिन, जो अपने ऊपर विजय पा लेता है
वही सच्चा विजयी है!
बुद्धं शरणं गच्छामि!
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों