Buddha Purnima 2025: 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 3 तीन लगातार स्कूल से लेकर बैंक तक बंद रहेंगी ये चीजें, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Buddha Purnima 2025 Holiday Detail: 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशभर में कई चीजें बंद रहेंगी। अगर आप 12 मई को बैंक या स्कूल से जुड़ा कोई काम करने का प्लान बना रही हैं, तो आपको छुट्टी की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए। इस मौके पर लगातार 3 दिन की छुट्टी है। आइए जानें, 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर क्या-क्या बंद रहेगा?  
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-08, 11:39 IST
Buddha Purnima 2025 Holiday Detail

Is bank holiday on Buddha Purnima 2025: हिंदू और बुद्ध धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्व है। इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। वैशाख मास की पूर्णिमा को ही बुद्ध पूर्णिमा के तौर पर जाना जाता है। यह दिन भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का प्रतीक माना जाता है। देशभर के कई राज्यों में इस दिन छुट्टी होगी। स्कूल-कॉलेज से लेकर कई सरकारी संस्थान भी इस दिन बंद होंगे।

अगर आप भी 12 मई को कुछ प्लान कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि बैंक और स्कूल कहां खुले रहेंगे और कहां बंद। कई राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी काम, बैंकिंग लेनदेन या बच्चों के स्कूल की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यहां लिस्ट चेक कर लीजिए कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 12 मई को क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुला? आइए जानें, 12 मई 2025 को क्या-क्या बंद रहेगा?

बुद्ध पूर्णिमा पर क्या-क्या बंद रहेगा?

What will remain closed on Buddha Purnima

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। 12 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, बैंकों, शैक्षणिक संस्थानों और बीमा कंपनियां बंद रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में 6 दिन की छुट्टियां निर्धारित की हैं। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पूर्ण बैंक अवकाश होगा।

स्कूल-कॉलेज की भी होगी छुट्टी

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर स्कूल और कॉलेज में भी छुट्टी रहेगी। इस दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर जैसे कई बड़े शहरों में स्कूल-कॉलेज ऑफिशियली बंद रहेंगे।

3 दिन की होगी लगातार छुट्टी

There will be 3 days continuous holiday

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर छुट्टी की घोषणा की है। इसी के साथ आपको 3 दिन की लगातार छुट्टी का अवसर भी मिल रहा है।

  • 10 मई (शनिवार) - आरबीआई द्वारा निर्धारित दूसरे शनिवार यानी 10 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 मई (रविवार) - भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सभी सेक्टर के बैंकों में रविवार को आधिकारिक छुट्टी होती है। साप्ताहिक अवकाश के चलते दूसरे दिन भी छुट्टी रहेगी।
  • 12 मई (सोमवार) - बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर के अलावा भी कई शहरों में बैंकों की सरकारी छुट्टी है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP