Matka Reuse Hacks: गर्मी के मौसम फ्रिज के साथ ही पीने का पानी को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ज्यादा पुराना या टूट जाने के कारण हम सभी इन्हें बेकार समझ कर फेंक देते हैं। अगर आप बिना सोचे-समझे मटकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो आपको बता दें कि बेकार समझा जाने वाला यह मटका आपके कई कामों को आसान बना सकते हैं। हो सकता है आप सोच रही हों कि आखिर टूटे हुए मटके का दोबारा से क्या यूज कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप टूटे या चिटके मटके का बगीचे में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लांटर या हैंगिंग बास्केट
चिटके हुए मटके को आप आधे में काटकर या तोड़कर छोटे पौधों के लिए प्लांटर बना सकती हैं। इसके लिए अगर मिट्टी मटका बहुत पुराना है और उसमें बड़े छेद हैं, तो आप उसे उल्टा करके ऊपर से किसी पौधे को लटकाने के लिए हैंगिंग बास्केट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये रस्टिक लुक देते हैं।
चिड़ियों के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपके पास बड़ा और गहरा मटका है, तो आप इसे पक्षियों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में जहां पानी मिलता चिड़ियां वहां पर अपने पंखों को डुबोती हैं। ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सकें। इसके अलावा प्यास लगने पर वह पानी पीती है। अब ऐसे में मटके को फेंकने के बजाय बर्ड बाथ या पीने वाला पानी रख सकती हैं।
बगीचे की सजावट के लिए
अगर आप अपने बगीचे को सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम खोज रही हैं, तो बता दें कि टूटे हुए मटके से आप अपने बगीचे में सजा सकती हैं। इन्हें क्यारियों के किनारे या रास्तों के साथ लगाया जा सकता है। इसके अलावा गमले के किनारे पर लगाकर नया लुक दे सकती हैं।
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम
गर्मी के मौसम में पौधे को नमी की आवश्यकता होती है। कई बार तो ऐसा होता है कि सुबह गमले में डाला गया पानी शाम तक सूख जाता है। अब ऐसे में बार-बार पानी डालना पड़ता है। बता दें कि आपकी इस समस्या का समाधान टूटा हुआ मटका है। बता दें कि आप इसके मटके के पौधे के पास मिट्टी में आधा गाड़ दें। अब जब आप पानी डालेंगे तो मटका पानी की सोखकर मिट्टी को नम रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-Medicine Wrapper Reuse Hacks: दवाई के खाली रैपर से बनाएं खूबसूरत नेल एक्सटेंशन, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों