Medicine Wrapper Reuse Hacks: दवाई के खाली रैपर से बनाएं खूबसूरत नेल एक्सटेंशन, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

How to make nail extensions at home: अगर आप भी अब तक अपने घर में मौजूद दवाई के रैपर फेंकते आ रहे हैं, तो अब आप ऐसा नहीं करेंगे। दवाई के बेकार रैपर की मदद से आप खूबसूरत नेल एक्सटेंशन घर पर ही तैयार कर सकते हैं। आइए जानें, दवाई के रैपर से नेल एक्सटेंशन घर पर ही कैसे बनाएं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-03, 12:53 IST
How to make nail extensions at home

How To Make Nail Extensions At Home With Medicine Wrapper:सभी घरों में कुछ ना कुछ ऐसी चीजें होती हीं हैं, जिनका एक बार इस्तेमाल करने के बाद वह बेकार लगने लगती हैं। ऐसे में लोग घर से ऐसी चीजों को फेंक देते हैं, जो उन्हें बेकार लगने लगती है। कई बार जाने अनजाने लोग ऐसी भी चीजों को कूड़े में फेंक देते हैं, जो उनके बहुत काम आ सकती है। ऐसे ही अक्सर आपने देखा होगा दवाई खाने के बाद उसके रैपर घर में जमा हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ये रैपर आपके कितने काम आ सकते हैं।

दवाई के रैपर दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं। उन्हें आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप कई तरह की चीजें तैयार कर सकते हैं। आपको शायद सुनकर हैरानी होगी कि दवाई के रैपर की मदद से आप नेल एक्सटेंशन भी बना सकते हैं। अगर यकीन नहीं होता, तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे। इससे आप बिना किसी टेंशन के कुछ ही मिनटों में महंगा नेल एक्सटेंशन अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं। आइए जानें, घर पर दवाई के रैपर से खुद नेल एक्सटेंशन कैसे बनाएं?

क्या-क्या चाहिए

what are the requirements

  • दवाई की रैपर
  • नेल पेंट्स
  • कैंची
  • नेल ग्लू

नाखून की शेप में काटें रैपर

nail shaped fork wrapper

इसके लिए सबसे पहले आपको दवाई के रैपर की सही शेप देनी होगी। पहले रैपर के दवाई वाली शेप के हिस्से को काटकर अलग कर लें। इसे सावधानी से काटें ताकी उसकी शेप खराब ना हो। अब इसे अपने नाखून पर रखें और नाप कर उसे अपने नेल्स के बराबर काट लें। इससे आप अच्छी नेल एक्सटेंशन बना सकते हैं। ध्यान रहे हर उंगली की शेप अलग होती है, तो अपने नाखूनों के साइज के हिसाब से हर नेल का एक्सटेंशन अलग साइज का काटें। इसकी कटिंग करने के बाद इसे नेल फाइलर की मदद से अपनी पसंद की शेप भी दे दें।

ग्लू से चिपकाएं

अगले स्टेप में नेल एक्सटेंशन को नेल ग्लू की मदद से अपने नेल्स पर चिपका लें। पहले नेल्स पर ग्लू लगाएं। इसके बाद, थोड़ा सा ग्लू एक्सटेंशन पर भी लगाएं। इसे लगाकर सूखा लें। जब से सूख जाए, तब आप इस पर अपनी पसंद के डिजाइन बना सकते हैं। आप चाहें, तो इसे नेल फाइलर की मदद से फिर से शेप भी दे सकते हैं।

डिजाइन बनाएं

create a design

नेल्स को चिपकाने के बाद आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से उस पर नेल पेंट लगा लें। इस पर आप किसी भी तरह का डिजाइन भी बना सकते हैं। ये काफी आसान है।

यह भी देखें- दवाई के खाली रैपर को फेंके नहीं, इस तरह से घर की सजावट में करें रियूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP