Brain Rot Meaning: बदलते समय और टेक्नोलॉजी ने इंसान को पूरी तरफ से अपने वश में कर लिया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के बिना मानव जीवन का वर्तमान में गुजारा कर पाना मुश्किल है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो बता दें, कि ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल वर्ड ऑफ द ईयर का एलान करती है, जिसे यूनिवर्सिटी की तरफ से तय किया जाता है। इन शब्दों को वर्तमान युग की स्थिति को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। साल 2024 में इस यूनिवर्सिटी ने दुनिया को एक शब्द दिया, जिसका नाम ब्रेन रॉट है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि 'ब्रेन रॉट' का मतलब क्या होता है।
बीते कुछ वर्षों से धीरे-धीरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। जहां पहले मोबाइल फोन का यूज केवल बात करने के लिए किया जाता है साथ ही 1.5 जीबी डाटा पूरे महीने के लिए हुआ करता है। वहीं अब लोगों के लिए 1.5 मात्र कुछ घंटे के लिए है। कहने का मतलब आज लोग पूरे दिन का आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता देते है। इसका असर इतना ज्यादा हो गया है कि लोग अब बाथरूम भी मोबाइल फोन के साथ जाते हैं। सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से न केवल आंखे खराब होती है बल्कि सोचने की क्षमता भी प्रभावित होती है।
इसे भी पढ़ें-ChatGPT का आप भी करते हैं इस्तेमाल? जान लीजिए हिस्ट्री डिलीट करने की प्रोसेस
ऊपर बताई गई जानकारी से आपने यह अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि ब्रेन रॉट का कनेक्शन कहीं न कहीं सोशल मीडिया से है। अगर आप अभी नहीं समझ पा रहे हैं, तो बता दें, कि ब्रेन रॉट का सीधा मतलब दिमाग का सुस्त पड़ना है। अगर आप दिन भर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन को स्क्रॉल करते रहे हैं, तो आप ब्रेन रॉट का शिकार है। लंबे समय तक सोशल मीडिया पर रील्स, वीडियो देखने से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ब्रेन रॉट को पारिभाषित करते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि जब आप बिना सोचे समझे बिना समय देखे सोशल मीडिया पर अपना समय गुजार दे रहे हैं तो यह नॉर्मल नहीं बल्कि ब्रेन रॉट की समस्या है। ब्रेन रोट मानसिक सड़न को संदर्भित करता है, जिसमें आप बिना मतलब के कंटेट को देख रहे है, जिसका किसी प्रकार का कोई मतलब नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Google Pay ऐप पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।