क्‍या आपके मोबाइल नंबर में भी 9999 आता है? अगर हां तो जान लें कैसा है आपका व्यक्तित्व

मोबाइल नंबर में 9999 होने का क्या मतलब है? जानिए अंकशास्त्र के अनुसार 9999 अंक वाले लोगों के व्यक्तित्व के खास गुण और उनकी ऊर्जा।
angel number 9999
angel number 9999

अंक शास्‍त्र में हर नंबर का एक अलग महत्‍व बताया गया है। अंक शास्‍त्र के हिसाब से नंबर 9 भी बहुत ही शक्तिशाली अंक है। इसलिए कई लोग अपने जीवन में तरह-तरह से इस अंक को शामिल करने प्रयास करते हैं, मगर कई बार इत्‍तेफाक से भी यह अंक आपके जीवन का हिस्‍सा बन जाता है। जैसे आपके मोबाइल फोन में इसका होना भी अलग-अलग संकेत देता है। खासतौर पर अगर आपके मोबाइल नंबर में 9999 आता है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। इसे एंजेल नंबर भी कहा गया है। हमने इस विषय पर न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से विस्‍तार में बात की और जाना कि आखिर जिन लोगों के मोबाइल नंबर की शुरुआत, मध्‍या या आखिर में 9999 आता है, उनका व्‍यक्तित्‍व कैसा होता है। शेफाली जी कहती हैं, " 9999 जैसे एंजेल नंबर आपको सही रास्‍ता दिखाने, भ्रम को दूर करने और मुश्किल समय में हौसला देने का काम करते हैं। "

अंकशास्‍त्र में 9 अंक का मतलब क्‍या होता है ?

अंक 9 न्‍यूमेरोलॉजी के हिसाब से मंगल ग्रह प्रतिनिधित्‍व करता है। मंगल एक बहुत ही ऊर्जावान ग्रह है। इस अंक को आप जितनी बार अपने जीवन में शामिल करती हैं, उतनी ही ज्‍यादा ऊर्जा आपको मिलती हैं। अगर आपके मोबाइल फोन के नंबर में बार-बार 9 अंक आता है, तो इसका निम्‍नलिखित अर्थ हो सकता है-

  • यह अंक आपको नई शुरुआत के लिए हमेशा ही प्रोत्‍साहित करता है।
  • इस अंक एक अच्‍छा मार्गदर्शक होता है। इससे आपको जीवन सही दिशा दिखने लगेगी और साफ संकेत मिलने लगेंगे।
  • यह अंक आपको विकास की ओर ले जाता है।
angel number 9999

कैसे होते हैं वह लोग जिनके मोबाइल नंबर में 9999 आता है ?

मोबाइल नंबर में 9999 का आना बहुत ही विशेष है। ऐसे लोगों का व्‍यक्तित्‍व भी बहुत अलग होता है। डॉक्‍टर शेफाली ऐसे लोगों के बारे में विस्‍तार से बताती हैं-

1. गुस्‍सैल स्‍वभाव होता है

ऐसे लोग ऊपर से सख्‍त और अंदर से नर्म होते हैं। इनका प्‍यार जताने का तरीका जितना शानदार होता है, उतना ही खतरनाक होता है इनका गुस्‍सा। इन्‍हें जब गुस्‍सा आता है, तो उसे शांत करना मुश्किल होता है और जब किसी पर प्‍यार आता है, तो यह उसकी इतनी ज्‍यादा केयर करते हैं कि उसे भी इनसे प्‍यार हो जाता है।

2. आकर्षक व्‍यक्तित्‍व के धनी होते हैं

जिन लोगों के मोबाइल नंबर में 9999 आता है, वो दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं। ऐसा नहीं है कि इन्‍हें देखते ही आपको यह आकर्षित करें। बल्कि धीरे-धीरे इनका स्‍वभाव और कद-काठी आपको प्रभावित करती है और आपको यह लोग अच्‍छले लगने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अंक ज्योतिष भाग्यांक 9 के लोगों का व्‍यक्तित्‍व

3. दिमाग के शातिर होते हैं

9999 अंक जिनके मोबाइल में आता है, वे दिमाग के शातिर होते हैं। अपनी बातों में फंसाना, किसी भी तरह अपना फायदा करा लेना और खराब से खराब परिस्थिति में भी खुद को बचा लेना, इन्‍हें बखूबी आता है।

significance of number 9

4. हम किसी से कम नहीं वाला होता है एटीट्यूट

यह लोग खुद को किसी से कम नहीं समझते हैं। अगर कोई इन्‍हें कहीं कम आंकता भी है, तो अपनी पब्लिसिटी यह लोग खुद ही कर लेते हैं। यह दुसरों की लिए भी बड़ सपोर्ट सिस्‍टम बन जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- धर्म और ज्योतिष से लेकर विज्ञान तक, कैसे सब कुछ 9 नंबर में है समाया? जानें

अगर आपके मोबाइल नंबर या आपके किसी जान पहचान के रिश्‍तेदार के मोबाइल नंबर में 9999 आता है, तो ऊपर दी गई जानकारी आपको रोचक लग सकती है। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP