
शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लगभग हर शिक्षण संस्थान में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बच्चे इस दौरान स्पीच, गीत-संगीत, नाटक और डांस आदि में भाग लेते हैं। ऐसे में, अगर आपके स्कूल में भी प्रोग्राम हो रहा है और आप इस मौके पर डांस करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से आप गानों को सेलेक्ट कर सकते हैं। शिक्षक दिवस पर स्कूल में होने वाले सेलिब्रेशन में बच्चे इन गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं।
बम बम बोले मस्ती में डोले टीचर्स के मौके पर डांस परफॉर्म करने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बच्चों को स्कूल के प्रोग्राम में डांस करने के लिए यह सॉन्ग मजेदार हो सकता है।
मस्ती की पाठशाला सॉन्ग पर भी आप 5 सितंबर के कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेर सकते हैं। ये सॉन्ग शिक्षक दिवस पर परफॉर्म करने के लिए काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है। बच्चों का एक इस गाने पर डांस करके माहोल को मजेदार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मम्मी से नहीं मिले पैसे तो घर पर मौजूद इन चीजों से बनाएं टीचर्स के लिए खास गिफ्ट
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का सॉन्ग खोल दे पर स्टूडेंड और टीचर के योगदान के ऊपर है। टीचर्स डे पर परफॉर्म करने के लिए ये सॉन्ग बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस गाने का एक-एक लाइन काफी अच्छा है।
इसे भी पढ़ें- Teacher's Day पर ट्यूशन टीचर को देना चाहते हैं सरप्राइज, अपनाएं ये इंटरेस्टिंग टिप्स
आमीर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' का एक और गाना 'जमे रहो' काफी पॉपुलर है, जो स्टूडेंट के साहस को बढ़ाने के ऊपर है। इस गाने पर शिक्षक दिवस के दिन आप चाहें तो ग्रुप डांस कर सकते हैं। यह परफॉर्मेंस देख रहे बाकी बच्चों को भी उत्साहित कर सकता है और इसे देखकर आपके टीचर भी प्रसन्न हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टीचर्स डे पर स्कूल या कॉलेज में ऐसे करें स्पीच की शुरुआत, हर कोई हो जाएंगे इम्प्रेस
अगर छोटे बच्चे स्कूल के टीचर्स डे के कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, तो उनके लिए ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार राइम्स शानदार प्रदर्शन हो सकता है। लगभग सारे बच्चों को ये राइम्स याद ही होता है। ऐसे में, उन्हें डांस करना काफी आसान हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, imdb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।