शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर शिक्षण संस्थान में बच्चे धूमधाम से टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता हैं। स्कूल और कॉलेज में तो बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता ही है, लेकिन अगर आप अपने होम ट्यूशन के टीचर के लिए भी उस दिन कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो आप घर पर ही इसे शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। कमरे को डेकोरेट करने से लेकर ट्यूशन टीचर को गिफ्ट देने तक सारी व्यवस्था आप कम समय में ही कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए हम आपको घर में ट्यूशन टीचर को सरप्राइज देने के कुछ टिप्स बताते हैं।
टीचर्स डे पर ट्यूशन टीचर को घर में सरप्राइज देने के लिए आप उनके आने से पहले पढ़ाई वाले कमरे को गुब्बारों से सजा दें। आप इसके लिए नीले-सफेद या फिर पिंक-व्हाइट का कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं। इन गुब्बारों से आप कमरे को खूबसूरत तरीके से सजा कर अपने टीचर को खुश कर सकते हैं।
टीचर्स डे पर आप केक काटने के लिए एक टेबल को डेकोरेट करके उसे अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंट वाले पेपर और कुछ लेसेज का यूज कर सकती हैं। साथ ही, टेबल पर केक की प्लेट के बगल में टीचर की फेवरेट चॉकलेट भी रख सकते हैं।
टीचर को सरप्राइज देने के लिए आप उस दिन उनके लिए फेवरेट खाने का इंतजाम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो स्नैक्स या चाइनिज डिशेज जैसे- नूडल्स, बर्गर, पिज्जा आदि तैयार करके रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं अपनी क्लास, टीचर को दें सरप्राइज
एक छोटा सा नोट लिखें जिसमें आप अपने टीचर का धन्यवाद करें और उन्हें बताएं कि उन्होंने आपकी पढ़ाई में कितना योगदान दिया है। आप इस नोट को एक खूबसूरत ढंग से सजा सकते हैं। एक खूबसूरत कार्ड बनाएं और उसमें अपने टीचर के लिए एक प्यारा संदेश लिखें। आप अपनी और अपने टीचर की कुछ यादगार तस्वीरें भी कार्ड में चिपका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टीचर्स डे पर स्कूल या कॉलेज में ऐसे करें स्पीच की शुरुआत, हर कोई हो जाएंगे इम्प्रेस
आप अपने टीचर की पसंद के अनुसार कोई छोटा सा गिफ्ट दे सकते हैं, जैसे कि एक पेन, एक किताब, या एक पौधा। आप गिफ्ट पर उनके नाम से एक छोटा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Teacher's Day पर स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को दे सकते हैं ये खूबसूरत तोहफे, खर्च भी होगा कम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।