herzindagi
best gift for teachers day

Teacher's Day पर ट्यूशन टीचर को देना चाहते हैं सरप्राइज, अपनाएं ये इंटरेस्टिंग टिप्स

शिक्षकों को सम्मान देने के लिए टीचर्स डे का दिन बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आप इस बार अपने ट्यूशन टीचर को सरप्राइज देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-30, 20:54 IST

शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर शिक्षण संस्थान में बच्चे धूमधाम से टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता हैं। स्कूल और कॉलेज में तो बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता ही है, लेकिन अगर आप अपने होम ट्यूशन के टीचर के लिए भी उस दिन कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो आप घर पर ही इसे शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। कमरे को डेकोरेट करने से लेकर ट्यूशन टीचर को गिफ्ट देने तक सारी व्यवस्था आप कम समय में ही कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए हम आपको घर में ट्यूशन टीचर को सरप्राइज देने के कुछ टिप्स बताते हैं। 

कमरे को गुब्बारे से सजाएं

how to celebrate teachers day in tuition

टीचर्स डे पर ट्यूशन टीचर को घर में सरप्राइज देने के लिए आप उनके आने से पहले पढ़ाई वाले कमरे को गुब्बारों से सजा दें। आप इसके लिए नीले-सफेद या फिर पिंक-व्हाइट का कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं। इन गुब्बारों से आप कमरे को खूबसूरत तरीके से सजा कर अपने टीचर को खुश कर सकते हैं।

टेबल को करें डेकोरेट 

टीचर्स डे पर आप केक काटने के लिए एक टेबल को डेकोरेट करके उसे अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंट वाले पेपर और कुछ लेसेज का यूज कर सकती हैं। साथ ही, टेबल पर केक की प्लेट के बगल में टीचर की फेवरेट चॉकलेट भी रख सकते हैं। 

फेवरेट खाने का करें इंतजाम

indian snacks for teachers day

टीचर को सरप्राइज देने के लिए आप उस दिन उनके लिए फेवरेट खाने का इंतजाम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो स्नैक्स या चाइनिज डिशेज जैसे- नूडल्स, बर्गर, पिज्जा आदि तैयार करके रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं अपनी क्लास, टीचर को दें सरप्राइज 

टीचर को दें थैंक्यू नोट

एक छोटा सा नोट लिखें जिसमें आप अपने टीचर का धन्यवाद करें और उन्हें बताएं कि उन्होंने आपकी पढ़ाई में कितना योगदान दिया है। आप इस नोट को एक खूबसूरत ढंग से सजा सकते हैं। एक खूबसूरत कार्ड बनाएं और उसमें अपने टीचर के लिए एक प्यारा संदेश लिखें। आप अपनी और अपने टीचर की कुछ यादगार तस्वीरें भी कार्ड में चिपका सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  टीचर्स डे पर स्कूल या कॉलेज में ऐसे करें स्पीच की शुरुआत, हर कोई हो जाएंगे इम्प्रेस

एक खूबसूरत तोहफा

gift on teachers day

आप अपने टीचर की पसंद के अनुसार कोई छोटा सा गिफ्ट दे सकते हैं, जैसे कि एक पेन, एक किताब, या एक पौधा। आप गिफ्ट पर उनके नाम से एक छोटा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Teacher's Day पर स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को दे सकते हैं ये खूबसूरत तोहफे, खर्च भी होगा कम

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।