बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस, फैमली के साथ प्यार भरा रिश्ता, ड्रामा, कॉमेडी ये सबकुछ होता है। कई सारी फिल्मों में फैमिली के साथ प्यार भरे रिश्ते को दिखाया जाता है। अगर आप यह सोचती हैं कि आजकल की बॉलीवुड मूवीज फैमिली में प्यार नहीं दिखाया जाता है तो आप गलत हैं क्योंकि हम आपको कई सारी ऐसी मूवी बताएंगे जिसमें फैमिली में रिश्तों को खूबसूरती से कैसे निभाया जाता है। अपनी फैमिली के साथ ताउम्र प्यार बनाए रखने के लिए आप भी इन फिल्मों को देख सकती हैं।
1)पीकू
इस मूवी में एक बेहद प्यार भरी कहानी को दिखाया गया है। मूवी में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग पिता और बेटी का प्यार कैसा होता है। फिल्म में दिखाया है कि एक पिता जो स्वभाव से बहुत चिड़चिड़ा होता है और उसे पेट से जुड़ी हुई कई परेशानियां होती हैं लेकिन इन सभी तकलीफों के साथ अपने पिता के लिए उनकी बेटी हमेशा साथ देने के लिए कैसे तैयार रहती है और पिता को अकेले नहीं छोड़ती है।
फिल्म में यह दिखाया जाता है कि किस तरह से बुढ़ापे में पिता का साथ उसकी बेटी देती है। परिवार की अहमियत और लोगों के बीच में प्यार को इस मूवी में दर्शाया गया है।
2)द स्काई इज पिंक
आपको बता दें कि द स्काई इज पिंक में बेटी आयशा का किरदार जाहिरा वसीम ने निभाया है। वहीं उनके माता-पिता का किरदार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने निभाया है।
इस मूवी में दिखाते हैं कि आयशा को बहुत काम उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की लाइलाज बीमारी हुई थी। फिर भी उसके परिवार वाले उसे हर चीज के लिए सपोर्ट करते हैं और परिवार में खुशहाली को कायम रखने की पूरी कोशिश करते हैं।
इस मूवी में परिवार के बीच के रिलेशनशिप में होने वाली परेशानी को कैसे सॉल्व किया जाता है इसे भी दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें- असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें
3)दृश्यम
ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि इस मूवी में यह दिखाया गया है कि कैसे परिवार पर जब आंच आती है तो पिता कैसे उन सभी परेशानियों को हल करने की कोशिश करता है। मूवी में दिखाया गया है कि बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ होती है और बेटी से एक लड़के की मौत हो जाती है।
इसके बाद गोवा पुलिस से बचने के लिए अजय देवगन कई तरीकों को अपनाता है। इस हादसे के बाद परिवार डर जाता है। पर अजय हिम्मत नहीं हारते और वह जानते हैं कि अगर वह हार गए तो परिवार बिखर जाएगा। इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे परिवार किसी भी परेशानी से एक साथ निपट सकता है।
इसे भी पढ़ें- टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में
तो ये थी वो बॉलीवुड फिल्में जो फैमिली में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सिखाता हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-hotstar/sonyliv
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों