herzindagi
bollywood actresses who worked in bhojpuri films

भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स

भोजपुरी फिल्में नॉर्थ की ऑडियंस में काफी फेमस हैं, यही वजह है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी भोजपुरी फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-03-18, 09:00 IST

भारत में तरह-तरह की रीजनल भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं। बॉलीवुड की तरह ही इन फिल्मों को देखने और पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है, भोजपुरी सिनेमा इनमें से एक है। टॉलीवुड, लॉलीवुड, सैंडलवुड की तरह ही इस सिनेमा को भोजीवुड के नाम से जाना जाता है। बता दें कि भोजपुरी भाषी फिल्में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में काफी ज्यादा फेमस हैं। अगर आप इनमें से किसी राज्य के रहने वाले हैं, तो आपने जरुर कभी-न-कभी भोजपुरी फिल्में देखी होंगी या उनके बारे में सुना होगा। भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले कई ऐसे सितारे हैं, जो समय-समय पर बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मगर क्या आप जानते हैं, कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स भी भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में।

हेमा मालिनी-

celebs who worked in bhojpuri films

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता है। हेमा जी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं, उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में आज भी होते हैं। आप में से बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि हेमा जी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा भोजपुरी भाषी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि हेमा मालिनी भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में नजर आ चुकी हैं, जिसमें हेमा मालिनी एक्टर अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका में नजर आईं थीं। इसके अलावा फिल्म में भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी इस फिल्म का हिस्सा थे।

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन-

amitabh bachchan bhojpuri film

एक्ट्रेस जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों भोजपुरी भाषा की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बता दें कि दोनों नें भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की कलाकार बेहद अहम भूमिका में थे। इतना ही नहीं यह जोड़ी दो अन्य फिल्मों गंगा और गंगोत्री में भी नजर आ चुकी है। बॉलीवुड की तरह भोजपुरी में भी इस जोड़ी को बेहद पसंद किया गया।

भाग्यश्री-

bhagyashree bhojpuri films

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मैने प्यार किया’ के साथ ही अपनी पहचान बना ली थी। इसके बाद भाग्यश्री ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ अपना रुख किया, बता दें कि भाग्यश्री कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। जिनमें ‘जनम-जनम के साथ’, ‘एक चुम्मा दे दा राजाजी’ और देवा जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में भाग्यश्री के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने काम किया है और यहां भी अपनी के चलते उन्हें खूब सफलता मिली।

अजय देवगन-

ajay devgan bhojpuri film

एक्टर अजय देवगन बॉलीवुड के नामी एक्ट्रर्स में से एक माने जाते हैं। मगर आप में से बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि अजय भोजपुरी फिल्म का हिस्सा भी रह चुके हैं। साल 2006 में आई फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में अजय देवगन ने काम किया था, बता दें कि फिल्म में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी भी नजर आए थे, दोनों अपनी-अपनी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन 11 फिल्मों में एक्टर्स ने बिना फीस के किया था काम

भूमिका चावला-

bhumika bojpuri film

फिल्म तेरे नाम में लोगों को अपनी मासूमियत का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला भी भोजपुरी फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दें कि भूमिका ने भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में एक्टर मनोज तिवारी के साथ काम किया है।

धर्मेंद्र-

पत्नी हेमा मालिनी के तरह ही एक्टर धर्मेंद्र भी भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बता दें कि धर्मेंद्र कई भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने फिल्म ‘देश परदेश’ में काम किया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने तीन अन्य भोजपुरी फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘दुश्मन का खून पानी है’, ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-बेहद टैलेंटेड हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी दिलचस्प बातें

मिथुन चक्रवर्ती-

mithun chakraborty in bhojpuri films

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड के डिस्को डांसर के नाम से जाना जाता है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने सौतेले भाई, हम ही बनी मुखिया और भोले शंकर में अहम किरदार निभाया था, जो कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं।

तो ये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जो भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram and imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।