Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, इन सेलेब्स को पड़ा दिल का दौरा

    ऐसे कई पॉपुलर सेलेब्स हैं, जिन्हें हार्ट अटैक आ चुका है। जहां कुछ सेलेब्स समय हार्ट अटैक के कारण जिन्दगी की जंग हार गए तो कुछ ने इस पर जीत हासिल की।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-16,19:08 IST
    Next
    Article
    bollywood stars who suffered from heart attack

    दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण हमेशा से हार्ट अटैक भी रहा है। आमतौर पर, यह माना जाता है कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल व खान-पान की आदतों के कारण अक्सर व्यक्ति को दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सेहत व खानपान का अतिरिक्त ध्यान रखते हैं। ऐसे में उन्हें दिल का दौरा पड़ना थोड़ा अतिरिक्त चिंता का विषय हो सकता है। दरअसल, इन सेलेब्स का लाइफस्टाइल बहुत ही हेक्टिक होता है। ऐसे में अतिरिक्त तनाव का असर दिल पर पड़ता है।

    ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो हार्ट अटैक झेल चुके हैं। इनमें से कई सेलेब्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई तो कुछ जिन्दगी की जंग को जीत गए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं-

    सुष्मिता सेन 

    sushmita sen suffered from heart attack

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़। फरवरी 2023 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड से इस खबर को सभी के साथ शेयर किया। सुष्मिता ने यह भी खुलासा किया कि उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और बिना किसी जटिलता के उनके दिल में एक स्टेंट लगाया गया था। इस खबर के बाद फैन्स उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। 

    सैफ अली खान

    बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि सैफ अली खान को महज 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था। 2007 में करीना कपूर खान से शादी से पहले सैफ को हल्का दिल का दौरा पड़ा था। उस समय वे सिर्फ 36 साल के थे और उन्हें मायोकार्डियल इन्फेक्शन का पता चला था, यह एक ऐसी स्थिति है जो हार्ट में ब्लड सप्लाई की कमी के कारण होती है। हालांकि, सैफ ने अपनी बीमारी पर जीत हासिल की और अब वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: 'मेरा दिल सच में है बड़ा...' सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक आने के बाद कही ये बात

    राजू श्रीवास्तव 

    raju srivastava died from heart attack

    कई फिल्मों में काम कर चुके बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को दिल्ली के एक जिम में दिल का दौरा पड़ा था। उस समय कॉमेडियन को पास के एम्स अस्पताल ले जाया गया। अभिनेता 41 दिनों तक आईसीयू में रहे और 21 सितंबर, 2022 को उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10ः20 बजे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, उनका परिवार और प्रशंसक अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि राजू अब उनके साथ नहीं हैं।

    सुनील ग्रोवर 

    मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर को भी दिल का दौरा पड़ चुका था। साल 2022 में जब वे 45 साल के थे, तब उनकी चार बाइपास सर्जरी हुई थी। उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ था। सात दिन की सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर को छुट्टी मिल गई। उन्होंने जिन्दगी की इस जंग को जीत लिया और अब वे एक हेल्दी और हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: समांथा रुथ प्रभु से लेकर दीपिका तक इन सेलेब्स ने अपनी बीमारी के बारे में की खुलकर बात

    सिद्धार्थ शुक्ला 

    sidharth shukla suffered from heart attack

    पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी महज चालीस साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें बालिका वधु में अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्हें 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ा। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में था और लोगों को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी मां से सीने में तेज दर्द महसूस होने की शिकायत की थी।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- instagram

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi